बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद चुनाव आयोग ने बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से जो नया शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक गजट नोटिफिकेशन 12 अप्रैल 2024 को जारी होगा। बहुजन समाज वादी पार्टी के लिए नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 19 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन जांच की अंतिम तिथि 20 अप्रैल और नामांकन वापसी की तारीख 22 अप्रैल होगी। मतदान 7 मई 2024 को होगा और 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Lok sabha election 2024 : ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब, ‘मैं महाराज नहीं भाई-बेटा बनना चाहता हूं’
बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। चुनाव आयोग के नियमों की बात करें तो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत अगर किसी मान्यता प्राप्त राज्य या राष्ट्रीय पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए उम्मीदवार की नामांकन के बाद या मतदान से पहले मौत होती है, तो उस सीट पर वोटिंग को स्थगित कर दिया जाता है। कुछ दिन बाद मतदान के लिए नई तारीख की घोषणा की जाती है। पहले निर्दलीय उम्मीदवार की मौत पर भी ऐसा होता था, लेकिन बाद में इसे बदला गया और यह नियम सिर्फ मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवारों की मौत पर ही लागू होता है।