बैतूल में गुरूवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना बैतूल के सोनेगांव के पास का है जहां मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। रोड से गुजर रहे दूसरे लोगों ने रूककर कार में सवार घायलों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक जिन दो कारों में टक्कर हुई है उनमें से एक में एक परिवार सवार था जो कि महादेव के दर्शन करने के लिए जा रहा था। लेकिन परिवार महादेव के दर पर पहुंच पाता इससे पहले ही ये भयंकर हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को गाड़ियों में से निकालकर मुलताई और बैतूल भेजा गया है। वहीं जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमे मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News / Betul / अभी अभी : आमने-सामने से दो कारों में टक्कर, 2 लोगों की मौत, 8 घायल