किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, वो किसानों के लिए कोई काम नहीं कर रही। सरकार के इस रवैय्ये से देश का किसानों में दुख है। जिस तरह आंदोलन करके तीन काले कानून वापस करवाए थे, अब उसी तरह किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, इस बार का आंदोलन भी बड़े स्तर पर देशभर में करने की तैयारी शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- 5 लाख घूस लेते हुए भाजपा नेता का वीडियो हुआ था वायरल, अब ‘रिश्वतखोर’ मंडल अध्यक्ष को पार्टी ने निकाला
पीएम पर आरोप
राकेश टिकैत ने आगे कहा जो प्रधानमंत्री संसद में झूठ बोल सकते हैं। वो कहीं भी झूठ बोल सकते हैं। संसद में उन्होंने कहा था कि, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू कर दी गई है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। एमएसपी गारंटी का कानून नहीं दिया गया, फसलों के दाम आज भी कम ही मिल रहे हैं। मुकदमे वापस लेने की बात भी सच्ची नहीं निकली।