पढ़ें ये खास खबर- बड़ा खुलासाः जो प्याज बाजार में बिक रही है 40 उसे 50 रुपये किलो में बेच रही है सरकार, देखें VIDEO
दुनिया के लिए बना परिवार नियोजन की मिसाल
कई अर्थशास्त्रों ने देशभर की बढ़ती महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था का कारण देश की तेजी से बढ़ती हुई आबादी को बताया है। एक तरफ आबादी तेजी से बढ़ रही है, वही सुविधाएं और संसाधन सीमित है। या यूं कहें कि, दिन ब दिन घटते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश का धनोरा गांव इन स्थितियों में दुनिया के लिए परिवार नियोजन की मिसाल बन गया है, क्योंकि यहां की करीब एक सदी से स्थिर है। इन सालों में गांव की जनसंख्या 1700 से आगे नहीं बढ़ी। हालांकि, इसके पीछे भी एक बड़ी ही रोचक कहानी हैं। हम आपको उस कहानी के बारे में बताते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- WhatsApp Alert: इन यूजर्स को हमेशा के लिए बैन करने जा रहा है व्हाट्सएप, हो जाएं सतर्क
ऐसे मिली प्रेरणा
जिले के वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी अखिलेश वर्मा के मुताबिक, सन् 1922 में यहां कांग्रेस का एक सम्मेलन हुआ था, जिसमें कस्तूरबा गांधी शामिल हुई थीं। उन्होंने ग्रामीणों को खुशहाल जीवन के लिए ‘छोटा परिवार, सुखी परिवार’ का नारा दिया था। कस्तूरबा गांधी की बातों से गांव के ग्रामीण काफी प्रभावित हुए थे, उसी समय सभी ग्रामीणों ने इस नारे को अपनी जीवनी बनाने का संकल्प लिया था। तभी से यहां के ग्रामीणों ने परिवार नियोजन का सिलसिला शुरू कर दिया था, जो आज भी कायम है। ग्रामीणों के मुताबिक ये सिलसिला आजीवन जारी भी रहेगा।
पढ़ें ये खास खबर- सावधान: फोन पर आती है लड़की की सुंदर आवाज, Truecaller पर ‘Terrorist’ नाम से सेव है नंबर
परिवार नियोजन को माना कर्तव्य
गांव के बुजुर्गो की माने तो, उनके माता पिता पर कस्तूरबा गांधी द्वारा दिये संदेश का गहरा प्रभाव पड़ा था, जिस संदेश को वैसा ही उन्होंने हमें भी समझाया। हमें भी उस संदेश ने प्रभावित किया। अब हम भी अपनी आने वाली नस्लों को यही संदेश देते हैं, जिसका असर अब तक कायम है। साल 1922 में मिले संदेश का असर सभा में भोजूद पूरे गांव के दिल और दिमाग पर ऐसा बैठा कि, गांव में परिवार नियोजन के लिए ग्रामीणों में जबरदस्त जागरूकता आई। लगभग हर परिवार ने एक या दो बच्चों पर परिवार नियोजन करवाया, जिससे काफी तेजी से गांव की जनसंख्या स्थिर होने लगी। बेटों की चाहत में परिवार बढ़ने की कुरीति को भी यहां के लोगों ने नकार दिया। एक या दो बेटियों के जन्म के बाद परिवार नियोजन को अपना कर्तव्य माना।