scriptप्लास्टिक का कचरा क्रश करने रेलवे स्टेशन पर लगेगी क्रशर मशीन | Crusher machine will look at railway station to crush plastic garbage | Patrika News
बेतुल

प्लास्टिक का कचरा क्रश करने रेलवे स्टेशन पर लगेगी क्रशर मशीन

रेल यात्री इधर-उधर नहीं फेक सकेंगे खाली पानी बॉटल, सवा लाख की लागत से लगेगी क्रशर मशीन

बेतुलOct 30, 2018 / 01:30 pm

rakesh malviya

railway

प्लास्टिक का कचरा क्रश करने रेलवे स्टेशन पर लगेगी क्रशर मशीन

बैतूल. रेलवे प्रशासन ने पर्यावरण सरंक्षण और यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए बैतूल स्टेशन पर एक प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन लगाने का निर्णय लिया है।रेलवे स्टेशन पर मशीन लग जाने के बाद यात्री पानी बॉटल का उपयोग कर इधर-उधर नहीं फेक सकेंगे। क्रशर मशीन के लग जाने से पानी की खाली बोतल के दुरूउपयोग पर भी लगाम लग सकेगी। रेलवे स्टेशन पर मशीन लगाने का निर्णय नागपुर डिवीजन के डीआरएम एमएस उपल द्वारा बैतूल स्टेशन पर किए गए निरीक्षण के बाद लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मशीन प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाई जाएगी। मशीन का मेंटेनेस आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। मशीन के लग जाने के बाद में यात्रियों को मशीन में बोतल डालने के लिए रेल प्रशासन द्वारा जागरूक किया जाएगा। खुले में फेेंकी गई बोतलों में साधारण पानी भरकर बेचने के खेल पर भी लगाम लग सकेगी। मौजूदा समय में यात्रियों द्वारा प्लास्टिक बाटल का उपयोग बहुतायत किया जा रहा है। इससे रेलवे स्टेशनों पर काफी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा जमा हो जाता है। रेलवे ने इससे छुटकारा पाने के लिए इस मशीनों को लगाने का फैसला लिया है। मशीन की लागत सवा लाख रूपए बताई जा रही है
दो हजार स्टेशनों में शामिल बैतूल स्टेशन
रेल मंत्रालय द्वारा देश के दो हजार रेलवे स्टेशनों पर क्रशर मशीने लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें बैतूल स्टेशन भी शामिल है। रेल ने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पहले चरण में 16 जोन के दो हजार रेलवे स्टेशनों पर क्रशर मशीने लगाई जाएगी। यात्री इस मशीन में प्लास्टिक की बाटल डालकर क्रश कर सकेगा। क्रश मटेरियल को रेलवे प्रशासन द्वारा प्लास्टिक का सामान बनाने वाली कंपनियों को बेचेगा, जिससे रेलवे को अतिरिक्त आमदानी होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बैतूल स्टेशन पर वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर एक पर क्रशर मशीन लगाई जा रही है। यात्रियों की जागरूकता को देखने के बाद में प्लेटफार्म नंबर दो और यात्री प्रतिक्षालय में इस प्रकार की मशीन लगाने का प्रस्ताव है।

Hindi News/ Betul / प्लास्टिक का कचरा क्रश करने रेलवे स्टेशन पर लगेगी क्रशर मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो