आपको बता दें कि, हादसे का शिकार हुई यात्री बस भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ से ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुंदरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया, जिससे दुर्घटना हुई है। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं, बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
यह भी पढ़ें- कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, UP निवासी 2 बाइक सवारों की मौत
कमलनाथ ने जताया दुख
इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बस के मुलताई – बैतूल हाईवे पर ससुंदरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 40 यात्रियों के घायल होने का दुखद समाचार पराप्त हुआ है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें- ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी कार, 3 लोगों की स्पॉट पर मौत, 7 की हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
संजीवनी 108 के ड्राइवर डॉ महेश झलिए ने बताया कि रात 3 बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइशर ट्रक से हुई हैं। सूचना पर जिले से संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें- बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस में लगा दी आग
घटना में ये हुए घायल
बस के ड्राइवर भोपाल निवासी अनीस (45) की हालत ज्यादा गम्भीर है, उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल (30 साल) निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा (25 साल) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47साल) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24साल) छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद (20 साल) निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश ( 31 साल) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18साल) निवासी सिवनी, कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य 40 यात्री घायल हुए हैं।