घर के पीछे झाड़ियों में मिली थी लाश
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को आमला इलाके के ससाबड़ में एक युवक की लाश उसके ही घर के पीछे झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में मिली थी। युवक की हत्या गला रेतकर की गई थी। मृतक की पहचान संतोष बिंझवे के तौर पर हुई थी जो अहमदाबाद में रहकर काम करता था और 10 अक्टूबर को ही वापस ससाबड़ अपने माता-पिता के पास आया था। एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया ने बताया ससाबड़ निवासी संतोष बिंझवे की हत्या के संबंध में जब कोई सुराग नहीं लगा तो अंतिम सीन के आधार पर उसी के माता-पिता से पूछताछ की। दोनों अलग-अलग बयान दे रहे थे। मृतक के पिता अभिराम के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले थे। इससे स्पष्ट हुआ कि संतोष की हत्या परिजनों ने ही की है। घटना के समय मृतक के घर में उसके पिता अभिराम और मां कुसुम बिंझवे के अलावा कोई नहीं था। पूछताछ में दोनों ने पहले गुमराह किया और फिर पिता ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
ऑनर किलिंग : लव मैरिज के 2 साल बाद, पिता ने उजाड़ा बेटी का सुहाग
कटार से काटा इकलौते बेटे का गला
पिता अभिराम ने बताया संतोष बिंझवे अहमदाबाद से वापस 10 अक्टूबर को ससाबड़ आया था और घर में बैग रखकर आमला में अपने चचेरे भाई राजेश के घर में रहने चला गया। 12 अक्टूबर की शाम 7 बजे करीब घर आया तो शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर लकड़ी से माता पिता दोनों के साथ मारपीट की। इससे पिता अभिराम के चेहरे और पसली मे चोंट लग गई थी, फिर मां कुसुम ने 100 रुपए देने पर दोस्तों के साथ शराब पीने चला गया। इसके बाद रात करीबन 10.30 बजे संतोष बिंझवे नशे की हालत में घर वापस आया तो फिर से गंदी गंदी गालियां देकर माता पिता के साथ मारपीट करने लगा। नशे की हालत में चूल्हे के पास लेट गया। तभी पिता अभिराम ने घर में रखी कटार से उसका गला काटकर हत्या कर दी और फिर पत्नी के साथ मिलकर उसकी लाश को घर के पीछे झाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया था। आरोपी पिता ने ये भी बताया कि बेटा कई सालों से उनके साथ शराब पीकर मारपीट कर रहा था। 25 सिंतबर को भी उसने पिता अभिराम को शराब पीकर कुल्हाड़ी मार दी थी जिसके कारण उसका दाहिना कान कट गया था।
देखें वीडियो-