छतरपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मच गया कोहराम भानू ठाकुर ने शनिवार को गर्लफ्रेंड बरखा सहित 3 लोगों को गोलियों से छलनी कर मार डाला था। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अब भानू के मंझले भाई नागेश का शव मिला है। नागेश अपने घर में फंदे पर लटका मिला। सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। उसके शव के पास पुलिस काे सुसाइड नोट भी मिला है।
मुनादी फॉल में डूब गए दो किशोर, कुंड में चल रही तलाशी पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में नागेश ने आत्महत्या करने की बात लिखकर इसकी वजह भी बताई है। नागेश के मुताबिक उसके भाई के जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, उसे देखकर वह बहुत दुखी हो गया है। 28 साल का नागेश घटना के बाद से बहुत दुखी दिखने लगा था और तनाव में रहता था।
RSS Meeting Updates संघ का पश्चिम बंगाल पर फोकस, किए अनेक अहम बदलाव वह बोड़खी में चाय की दुकान चलाता था। टीआई सुनील लाटा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार नागेश डिप्रेशन में था और इसी वजह से उसने खुदकुशी जैसा आत्मघातक कदम उठा लिया। घर में उसके बड़े भाई, भाभी और मां रहती हैं लेकिन घटना के वक्त वे दूसरे कमरे में थे।