कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी, 11 फरवरी और 28 फरवरी को जाने वाली यह ट्रेन बैतूल स्टेशन पर दोपहर में 11.55 बजे आनी थी। ट्रेन अगले दिन सुबह आठ बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसी प्रकार अयोध्या से वापसी में यह 2 फरवरी, 13 फरवरी और 1 मार्च को आएगी। ट्रेन शाम 6.50 बजे निकलेगी। बैतूल में यह दोपहर 2.22 बजे पहुंचेगी। इस संबंध में रेलवे के पीआरओ अनिल कुमार का कहना है कि पहले भी ट्रेन को लेकर कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया था और अभी भी ऐसी कोई स्थिति नहीं है।
श्रद्धालु देख रहे राह
भगवान राम के दर्शन के लिए जिले से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन की राह ताक रहे हैं। इसको लेकर पूछताछ कर रहे हैं। वही रिजर्वेशन के लिए जानकारी ले रह हैं, लेकिन ट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल रही है। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही स्पेशल ट्रेन का कार्यक्रम जारी होने से श्रद्धालुओं में उत्साह था। भगवान राम के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से सीधे अयोध्या जा सकेंगे।