script7 नंबर के जूते में निकला 4 फीट का कोबरा सांप, देखें वीडियो | 4 feet long cobra snake was found in a 7 number size shoe watch video | Patrika News
बेतुल

7 नंबर के जूते में निकला 4 फीट का कोबरा सांप, देखें वीडियो

Cobra Snake: घर के बरामदे में रखे जूते के अंदर छिप कर बैठा था कोबरा सांप, देखकर परिवार के उड़े होश..।

बेतुलSep 29, 2024 / 06:05 pm

Shailendra Sharma

cobra snake in shoe
Cobra Snake: मध्यप्रदेश के बैतूल में जूता पहनने पर एक शख्स की जान जा सकती थी। दरअसल जिस जूते को शख्स पहनने वाला था उसमें जहरीला कोबरा सांप छिपकर बैठा था। 7 नंबर के इस जूते में 4 फीट लंबा कोबरा जब निकला तो उसकी फुफकार सुनकर परिवार वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि स्नैक कैचर ने बिना किसी नुकसान के सांप का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गया। जिसके बाद पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।

देखें वीडियो-


7 नंबर के जूते में 4 फीट का कोबरा

घटना बैतूल के घोड़ाडोंडरी के कैलाश नगर की है। जहां रहने वाले एक परिवार के घर में जूते में सांप निकलने की सूचना मिलते ही स्नैक कैचर भीम साहू वहां पहुंचे थे। पहले तो स्नैक कैचर को लगा कि जूते में कोई छोटा सांप होगा लेकिन जैसे ही उन्होंने सांप को पकड़ने के लिए जूते से बाहर निकालने की कोशिश की तो कोबरा सांप फन फैलाकर फुफकार मारने लगा। कोबरा की फुफकार वीडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं। स्नैक कैचर भीम साहू ने कुछ ही देर में सांप को जूते से बाहर निकाला और फिर उसे अपने साथ ले गए जिसे बाद में उन्होंने जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें

स्कूल बैग में छिपा था कोबरा, कैमरामेन ने फोकस किया तो मारी फुफकार, देखें वीडियो


बारिश के सीजन में सावधानी बरतें

बता दें कि बारिश के सीजन में सांपों का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिसके कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में घुस जाते हैं। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कई बार छोटे सांप या सांप के बच्चे घरों के बाहर रखे जूतों में छिप जाते हैं। जिनके काटने से आपकी जान भी जा सकती है।

Hindi News / Betul / 7 नंबर के जूते में निकला 4 फीट का कोबरा सांप, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो