scriptअब आरआई क्यों नहीं कर पाएगा काम के बोझ का बहाना | why ri will not make excuse of over work | Patrika News
बेमेतरा

अब आरआई क्यों नहीं कर पाएगा काम के बोझ का बहाना

जिले में नए सिरे से राजस्व सर्किल के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बनाए गए नए खाके में जिले में 17 की बजाए 29 आरआई सर्किल होंगे।
 
 

बेमेतराAug 23, 2018 / 11:42 pm

Rajkumar Bhatt

map of bemetara

map of bemetara

बेमेतरा. जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल क्षेत्र पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 17 की बजाए 29 राजस्व निरीक्षक मंडल होगा। राजस्व मंडल के अलावा जिले में 10 नए पटवारी हल्का का भी इजाफा होगा। जिले में राजस्व निरीक्षक के कार्यक्षेत्र का नए सिरे से गठन से राजस्व संबधी कामकाज को लेकर लोगों की दिक्कतें कम होंगी।
गठन की शुरू हो गई है प्रक्रिया

जिला अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 12 नए राजस्व निरीक्षक मंडल के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्व में जिले में दाढ़ी, खंडसरा, बेेमेतरा, बेमेतरा ग्रामीण, कुसमी, नवागढ़, संबलपुर, मारो, साजा ग्रामीण, देवकर, परपोड़ी, कारेसरा, थानखम्हरिया, कोदवा, बेरला, आनंदगाव, भिंभैारी राजस्व निरीक्षक क्षेत्र हुआ करता था, जिसके बाद शासन ने जिले में 12 नए पद स्वीकृत किए हैं। इसमें मौहाभाठा, गोड़गिरी, सरदा, बीजा गोड़, झाल, कोबिया, बाबामोहतरा, गनिया, अंधियारखोर, बदनारा, टेमरी, साजा नगर को शामिल किया जाएगा। इस तरह से जिले में पुनर्गठन प्रकिया के बाद कुल 29 आरआई क्षेत्र होंगे, जिससे प्रत्येक क्षेत्र में पूर्व की अपेक्षा कम पटवारी हल्का होगा, जिससे कार्यरतों का कार्य भार कम होगा, वहीं किसानों व अन्य लोगों को कम समय में कार्य होने का लाभ मिल सकेगा।
आरआई के पास कम हल्कों की होगी जिम्मेदारी

जिला मुख्यालय में पूर्व में केवल बेमेतरा नगर व ग्रामीण राजस्व मंडल क्षेत्र था, जिसमें फेरबदलकर कोबिया को नया राजस्व मंडल क्षेत्र बनाया जा रहा है। इस तरह से जिला मुख्यालय में 3 राजस्व मंडल होगा। पुनर्गठन प्रक्रिया के बाद बेमेतरा तहसील में 8 आरआई क्षेत्र, नवागढ़ तहसील में 7 आरआई क्षेत्र, साजा में 6 आरआई क्षेत्र, थानखम्हरिया में 2 आरआई क्षेत्र व बेरला में 6 आरआई क्षेत्र होगा। गौरतलब हो कि जिले में वर्तमान में आरआई के कुल 17 पद स्वीकृत है, इनमें से से 14 पद में कार्यरत हैं। 2 आरआई जिला कार्यालय में पदस्थ हैं, तो शेष 12 आरआई फील्ड में कार्यरत हैं। इनमें से 5 राजस्व निरीक्षक के पास एक से अधिक क्षेत्र की जिम्मेदारी है।
176 पटवारी हल्का में बंटे जिले के 702 राजस्व ग्राम

जिले के वर्तमान आरआई क्षेत्र खंडसरा के पास 20 हल्का क्षेत्र है, जिसमें 101 गांवों का राजस्व रिकार्ड है। बेमेतरा राजस्व निरीक्षक क्षेत्र में 25 पटवारी हल्का के 91 राजस्व गांव शामिल हैं। नवागढ़ राजस्व मंडल में 23 पटवारी हल्का है, जिसमें 105 गांव शामिल हैं। मारो में 21 पटवारी हल्का है, जिसमें 80 ग्राम हैं। साजा में 16 पटवारी हल्का हैं, जिसमें 16 पटवारी हल्का के 62 गांव शामिल हैं। देवकर के 13 पटवारी हल्का हैं, जिसमें 50 गांव शामिल हैं। थानखम्हरिया में 17 पटवारी हल्का है, जिनके पास 78 गांवों का भार है। बेरला आरआई क्षेत्र में 21 पटवारी हल्का है, जिसमें 71 गांव शामिल हैं। आनंदगांव राजस्व मंडल में 20 पटवारी हल्का हैं, जिसमें 61 गांव शामिल हैं। इस तरह जिले के 176 पटवारी हल्का में 702 राजस्व ग्राम और 6 वन ग्राम शामिल हैं।
अब 10 नए पटवारी हल्का भी होंगे

राजस्व मंडल निरीक्षक पद के अलावा जिले में 10 पटवारी पद स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें बेरला तहसील में टकसीवा में टकसीवा, सुरूजपुरा, टाकम व पथरपुजी शामिल होगा। सिंगदेही में सिंगदेही, अतरगढ़ी, बुढ़ाजौंग शामिल होगा। लावातरा में लावातारा, ढाबा व नवागांव शामिल होगा। बेमेतरा तहसील के नए पटवारी हल्का बेरा में बेरा चिल्फी, कांपा, व मोहतरा मुख्यालय में मोहतरा में लावातरा व चमारी शामिल होगा। कोदवा में कोदवा, सुरुंगदाहरा, गिधवा व दमईडीह, अतरिया में अतरिया, धनगांव व झिलगा कांपा, बैजी में बैजी ढोलिया शामिल होगा। बाबा धटोली में बागैद, बाबाधठोली, बोरिया व केशतरा पटवारी हल्का में केशतरा व मुटपुरी को शामिल होगा।
मंगाई गई दावा-आपत्ति

बेमेतरा एएसएलआर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राजस्व निरीक्षक मंडल की पुनर्गठन प्रकिया जारी है। फिलहाल, दावा-आपत्त्ति मंगाई गई है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नए क्षेत्र की जिम्मेदारी नए सिरे से सौंपी जाएगी। इसके बाद जिले में 29 राजस्व निरीक्षक मंडल होगा।

Hindi News / Bemetara / अब आरआई क्यों नहीं कर पाएगा काम के बोझ का बहाना

ट्रेंडिंग वीडियो