scriptसनातन धर्म के प्रचार के लिए CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र, रामायण चबूतरा ,मानस भवन एवं तुलसीदास चौक बनाने की मांग | Letter written to CM Bhupesh Baghel for promotion of Sanatan Dharma | Patrika News
बेमेतरा

सनातन धर्म के प्रचार के लिए CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र, रामायण चबूतरा ,मानस भवन एवं तुलसीदास चौक बनाने की मांग

Bemetera News : जिला मानस संघ बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अनिल रजक के नेतृत्व में हिंदू संस्कृति सनातन धर्म एवं श्री रामचरितमानस के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम ग्यारह बिंदु का ज्ञापन जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वावधान में जिला कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर आर के सोनकर को सौंपा ज्ञापन ।

बेमेतराSep 15, 2023 / 12:19 pm

Aakash Dwivedi

Letter written to CM Bhupesh Baghel for promotion of Sanatan Dharma

,

बेमेतरा .जिला मानस संघ बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अनिल रजक के नेतृत्व में हिंदू संस्कृति सनातन धर्म एवं श्री रामचरितमानस के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम ग्यारह बिंदु का ज्ञापन जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वावधान में जिला कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर आर के सोनकर को सौंपा ज्ञापन ।
यह भी पढें : JP Nadda visit Chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

इन बिंदु पर लिखा पत्र

1.स्वच्छ छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रत्येक गांव में रामचरितमानस ग्रंथ की पांच-पांच प्रति मानस मंडली एवं नवधा रामायण आयोजन समिति को प्रदान किया जाय
2.छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम में एक मानस भवन का निर्माण किया जाय

3.छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम में एक रामायण चबूतरा बनाया जाय

4.प्रत्येक रामायण मंडली के लिए वाद्य यंत्र क्रय करने हेतु सहायता राशि स्वीकृत किया जाय
5.प्रत्येक गांव में गोस्वामी तुलसीदास चौक (मूर्ति सहित) निर्माण किया जाय,

6. शासन द्वारा आयोजित रामायण प्रतियोगिता का आयोजन संगीतमय हो

7.शासन द्वारा आयोजित रामायण झांकी प्रतियोगिता का आयोजन अलग से हो
8. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक रामलीला मंडली को प्रोत्साहन राशि दिया जाए

9. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तहसील स्तर पर रामलीला महोत्सव आयोजन के लिए राशि प्रदान की जाए

10. छत्तीसगढ के प्रत्येक नवधा रामायण समिति को ₹50000 (पचास हजार रुपए) प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष आयोजन के लिए दिया जाए ।
11. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला स्तर पर तीन दिवसीय राम-धुनी आयोजन शासकीय स्तर पर हो।

यह भी पढें : CG Weather Update: रायपुर समेत इन 20 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले 72 घंटों के लिए IMD का यलो अलर्ट जारी
जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि शासन द्वारा उपरोक्त सभी बिंदुओं को क्रियान्वित करने पर सनातन संस्कृति एवं श्री राम राज्य की स्थापना की जा सकती है जिससे समाज में अपराधिक प्रवृत्ति कम होगा सामाजिक सद्भाव का निर्माण होगा एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी व मां सीता के चरित्र पर आत्मा उत्थान की भावना का विकास होगा।
यह भी पढें : महंगाई की आग में झुलसी रसोई… 3 महीने में दाल-आटा-मैदा की बढ़ी कीमत

इसी ज्ञापन को इसके अलावा संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, प्रभारी मंत्री, संचालक संस्कृति विभाग सचिव संस्कृति विभाग एवं विधायक आशीष छाबड़ा को भी पत्र प्रेषित किया गया व छत्तीसगढ़ भाजपा घोषणा पत्र संयोजक सांसद विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को भी घोषणा पत्र में शामिल करने पत्र भेजा गया।
ज्ञापन सौपने वालों में जिला मानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक, उपाध्यक्ष भागवत निर्मलकर संबलपुर, रमऊ चक्रधारी, जिला सचिव दिनेंद्र साहू, जिला ऑडिटर डॉ. रीझन सिंह सेन, बेमेतरा तहसील अध्यक्ष देवराम साहू,खंडसरा शक्ति केंद्र अध्यक्ष चंदू साहू,चितरेन सेन, संतोष साहू,पंचराम यादव, लोकनाथ साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Hindi News / Bemetara / सनातन धर्म के प्रचार के लिए CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र, रामायण चबूतरा ,मानस भवन एवं तुलसीदास चौक बनाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो