ग्राम अमोरा में शिवसिंह वर्मा के यहां तिजनावहन कार्यक्रम में शामिल होने बेेमेतरा , तिलाईकुडा, बीजाभाट, हाडाहुडी सहित अन्य गांवों से ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचे थे। सभी तालाब के किनारे पर खड़े थे। इसी बीच पास के पेड़ से निकलकर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। थोड़ी ही देर में मदद के लिए चीख पुकार मच गई। बुजुर्ग और बच्चे मधुमक्खियों के डंक के सबसे ज्यादा शिकार हुए। लगभग आधे घंटे तक तालाब किनारे अफरा-तफरी मची रही।
मधुमक्खियों के हमले से घायल कपिल वर्मा उम्र 65 वर्ष, दुकल्हा वर्मा 73 वर्ष, लोभन वर्मा 53 वर्ष, परस वर्मा 45 साल को निजी वाहन से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। मधुमक्खियों के डंक से चारों बुरी तरह घायल हो गए थे। फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। वहीं अन्य घायल भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। जिन्हें दवाई देकर घर भेज दिया गया।