scriptCG Breaking: कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मी हुए घायल | Patrika News
बेमेतरा

CG Breaking: कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Bemetara Breaking News: नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।

बेमेतराNov 09, 2023 / 01:40 pm

Khyati Parihar

CG Breaking: Attack on convoy of Congress guru Rudra Kumar

कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव

बेमेतरा। CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। जिनका उपचार जारी हैं। यह पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : मतदान के दिन IED ब्लास्ट में घायल हुए जवान शहीद, कांकेर में नक्सलियों ने किया था हमला

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ के ग्राम झाल में जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कुछ कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए और अंदर बैठे कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिनका उपचार नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी हैं। वहीं काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से एक में उनकी माता भी सवार थीं। हालांकि गुरु रुद्र कुमार व उनकी माता पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
गुरु रुद्र कुमार ने की यह अपील

इस घटना को लेकर गुरु रुद्र कुमार के समर्थक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर देर रात तक नवागढ़ थाने डटे हुए थे। जिस पर गुरु रुद्र कुमार ने उनसे व अनुयायियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

cg election 2023

: BSP चीफ मायावती और हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM जयराम ठाकुर छत्तीसगढ़ में, इन जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित

Hindi News/ Bemetara / CG Breaking: कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मी हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो