चोट व अन्य जांच के लिए जरूरी है सिटी स्कैन Bemetera News: जानकारों ने बताया कि मस्तिष्क से संबधित चोट या अन्य जांच के लिए सिटी स्कैन मशीन से जांच की जरूरत पड़ती है। बीपी बढ़ने व ब्रेन हेमरेज के मरीजो के जांच के लिए आधुनिक मशीनों की आवश्यकता पड़ता है। एमडी पैथोलाजिस्ट डॉ. एस के शर्मा ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन से दुर्घटना के दौरान सिर पर लगी चोट के तत्काल जांच, अन्य अंदरूनी चोट की जांच, पथरी, अंदरूनी जांच, ब्रेन हेमरेज, कैंसर अन्य जांच के लिए के लिए पड़ती है।
Bemetera News: बहरहाल जिला अस्पताल में इस आधुनिक मशीन का सेटअप नहीं होने के कारण मरीजो को बाहर जाकर उपचार कराना पड़ रहा है। वहीं जिला अस्पताल के डाक्टर सिटी स्कैन जांच के लिए रेफर करने के लिए बेबस है।
यह भी पढ़ें
CG Politics : 25 को सुकमा की सैर पर निकलेंगे CM बघेल, जोरदार स्वागत की तैयारी कर रहे मंत्री लखमा ज्यादातर मामले सिर पर गंभीर चोट के Bemetera News: जिला यातायात शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बिते 2020 से लेकर अब तक हुए दो पहिया वाहनो से हुए दुर्घटना में 300 से अधिक लोगों की मौत हुआ है। वहीं 500 से अधिक व्यक्ति घायल हुए है।
Bemetera News: जिसमें सन 2020 में 179 सड़क दुर्घटना में 73 की मौत, 193 घायल, 2021 में 147 सड़क दुर्घटना में 47 की मौत व 177 घायल, 2022 में हुए 138 सड़क दुर्घटना में 148 लोगों की मौत व 122 लोग घायल हुए थे । इसके बाद जारी 2023 के दौरान 50 सड़क दुर्घटना में 54 बाइक सवारों की मौत हुआ है। दो पहिया वाहन से हुए सड़क दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट के ज्यादातर मामले रहे हैं।
यह भी पढ़ें
रायपुर में CA के घर पहुंची पटना की IT टीम, टैक्स चोरी की शिकायत पर मारा छापा, मिले ये दस्तावेज सप्ताहभर में 5 दुर्घटना में गंभीर चोट के 5 प्रकरण Bemetera News: जानकारी हो कि जिले में बिते 7 दिनों के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दुर्घटना में 5 से अधिक लोगो के सिर पर चोट पहुंचा है। जिसमें बेमेतरा शहर में 17 जून को हुए सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर चला रहे नवागांव निवासी युवक के सिर पर चोट पहुंचा था इसी तारीख को बेमेतरा दुर्ग मार्ग में ग्राम हड़गांव में हुए बाइक व माल वाहक वाहन दुर्घटना में ग्राम अमलीडीह निवासी एक युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंचा था।
Bemetera News: 20 जून को ग्राम कोदवा में कार पलटने से कार चालक के सिर पर चोट पहुंचा था । 20 जून को मानपुर में अनियंत्रित होकर माल वाहक के पलटने से चालक के सिर पर गंभीर चोट पहुंचा था। इसी तरीख को ग्राम नारायणपुर के ब्रिज में हुए दुर्घटना में तमिलनाडू निवासी के सिर पर चोट पहुंचा था जिसे सिम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। सभी प्रकरणों में सिर पर लगे चोट के मरीजों को जिले भर में सिटी स्कैन मशीन जांच की सुविधा नहीं होने के कारण अस्पताल से मरीजों को सीधे मेकाहरा रफर किया गया।
Bemetera News: बिते 2022 के दौरान जिला अस्पताल में 1295 मरीजों में से 372 मरीजों को रायपुर रफर किया गया था जिसमें से 100 से अधिक मरीज सिर पर लगे चोट या ब्रेन हेमरेज से संबधित रहे हैं। इस सत्र भी 50 से अधिक मरीज रेफर किये गये हैं।