बेमेतरा

Bemetara News: दर्दनाक हादसा! ट्रैक्टर स्लिप होकर पलटा, वाहन के नीचे दबकर चालक की मौत…मातम

Bemetara News: बेमेतरा के ग्राम उमराव नगर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस लौट रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

बेमेतराJul 02, 2024 / 07:47 am

Khyati Parihar

Bemetara News: बेमेतरा के ग्राम उमराव नगर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस लौट रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। यह पूरा मामला थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव उमरावनगर के तालाब के किनारे ट्रैक्टर चलाते हुए आ रहा युवक दोमेन्द्र यादव पिता तुलाराम यादव उम 25 साल ट्रैक्टर के स्लिप होकर पलटने पर वाहन के नीचे दब गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को बाहर निकालकर गंभीर हालत में थानखम्हरिया अस्पताल पहुंचाया, जहा पर डॉक्टरों ने उसके मौत होने की पुष्टि कर दी।
यह भी पढ़ें

Elephant terror: हे गजानंद! जहां से आए हो…चले जाओ, रायगढ़ में 15 से अधिक हाथियों का विचरण, रोजाना तोड़ रहे मकान

पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव का डॉक्टर से पीएम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता शंकर यदु की सूचना पर वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण स्वयं दबने से मौत होने पर धारा 304 के तहत मामला कायम किया है।

Hindi News / Bemetara / Bemetara News: दर्दनाक हादसा! ट्रैक्टर स्लिप होकर पलटा, वाहन के नीचे दबकर चालक की मौत…मातम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.