तीन दिन से मॉर्चरी में रखा है श्रमिक का शव, परिजन कर रहे अनुकंपा नियुक्ति की मांग, BSP में हुई थी मौत
नांदघाट मारो थाना स्टाफ , नांदघाट तहसीलदार, एसडीओपी बेमेतरा, डीई विद्युत मंडल के मौके पर पहुंचने के बाद भी आक्रोशित किसान किसी की सुनने तैयार नहीं हुए। अधिकारी लगभग छह घंटे तक समझाने का प्रयास करते रहे। बाद में ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया, जिसे देखकर किसान पसीजे।
भिलाई स्टील प्लांट में हंगामा… कब्जेधारी ने की गाली गलौज के बाद की मारपीट, थाने तक पहुंचा मामला
ट्रांसफॉर्मर लगाने का क्रम जारी है पुटपुरा में किसानों के हुए आंदोलन के विषय में पूछे गए सवालों के जवाब में डीई जेएस भटनागर ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार किसानों के हित में हर संभव सुधार किया जा रहा है। चार स्थानों में नए ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद दो की और व्यवस्था की गई है। विभाग सुचारू संचालन के लिए 24 घंटे कार्य कर रहा है। आने वाले समय मे किसी भी उपभोक्ता को कोई दिक्कत नहीं हो, इस दिशा में कार्य जारी है।