scriptआक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम, घंटों देर तक वाहनों की लगी लंबी कतार… इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन | Angry farmers blocked the road, long queues of vehicles formed for hou | Patrika News
बेमेतरा

आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम, घंटों देर तक वाहनों की लगी लंबी कतार… इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Bemetara Farmers : ब्लॉक के ग्राम पुटपुरा में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे संबलपुर-नारायणपुर मार्ग में ट्रेक्टर अड़ाकर चक्काजाम कर दिया।

बेमेतराMar 07, 2024 / 05:17 pm

Kanakdurga jha

block_in_bemetara.jpg
Bemetara News : ब्लॉक के ग्राम पुटपुरा में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे संबलपुर-नारायणपुर मार्ग में ट्रेक्टर अड़ाकर चक्काजाम कर दिया। किसान सड़क किनारे तम्बू गड़ाकर बैठ गए। दोनों तरफ वाहनों के कतार लग गए।
यह भी पढ़ें

तीन दिन से मॉर्चरी में रखा है श्रमिक का शव, परिजन कर रहे अनुकंपा नियुक्ति की मांग, BSP में हुई थी मौत



नांदघाट मारो थाना स्टाफ , नांदघाट तहसीलदार, एसडीओपी बेमेतरा, डीई विद्युत मंडल के मौके पर पहुंचने के बाद भी आक्रोशित किसान किसी की सुनने तैयार नहीं हुए। अधिकारी लगभग छह घंटे तक समझाने का प्रयास करते रहे। बाद में ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया, जिसे देखकर किसान पसीजे।
विभाग ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बाकी औपचारिकता शुरू कर दी है। किसानों को राहत कब मिलेगी, ये तो वक्त बताएगा लेकिन फौरी राहत मिल गई है। ज्ञात हो कि एक पखवाड़े पूर्व किसान सब स्टेशन के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार को जिला मुख्यालय व मंगलवार को राजधानी गए। फि र भी कोई रास्ता बनता नहीं दिखा तो बुधवार को वे सड़क पर आ गए।
किसानों ने रबी में धान की भरपूर बोनी की

खरीफ की फसल इस वर्ष विधानसभा चुनाव के समय तैयार हो चुकी थी। किसानों के हित में हुई चुनावी घोषणा से उत्साहित किसानों ने परिणाम के बाद धान बेचने में कोई कमी नहीं की। इधर खुले बाजार में धान का भाव सम्मान जनक होने से किसानों ने वैकल्पिक फसल की जगह रबी फसल में धान की भरपूर बोनी की है। सरकारी योजनाओं के चलते विद्युत मंडल वैसे ही कई दिक्कतों का सामना कर रहा है। बिजली की मांग भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें

भिलाई स्टील प्लांट में हंगामा… कब्जेधारी ने की गाली गलौज के बाद की मारपीट, थाने तक पहुंचा मामला



ट्रांसफॉर्मर लगाने का क्रम जारी है

पुटपुरा में किसानों के हुए आंदोलन के विषय में पूछे गए सवालों के जवाब में डीई जेएस भटनागर ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार किसानों के हित में हर संभव सुधार किया जा रहा है। चार स्थानों में नए ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद दो की और व्यवस्था की गई है। विभाग सुचारू संचालन के लिए 24 घंटे कार्य कर रहा है। आने वाले समय मे किसी भी उपभोक्ता को कोई दिक्कत नहीं हो, इस दिशा में कार्य जारी है।

Hindi News / Bemetara / आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम, घंटों देर तक वाहनों की लगी लंबी कतार… इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो