scriptCG News: बेमेतरा में शेर देखे जाने की अफवाह, खेत में दिखे पंजे के निशान, दहशत में ग्रामीण | Rumor of lion sighting in Bemetara, paw marks seen in the field | Patrika News
बेमेतरा

CG News: बेमेतरा में शेर देखे जाने की अफवाह, खेत में दिखे पंजे के निशान, दहशत में ग्रामीण

CG News: शेर को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी खेतों में गश्त कर रहे हैं और ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है। हालांकि, अब तक शेर का कोई पता नहीं चल सका है।

बेमेतराJan 17, 2025 / 10:06 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के मोहाभाठा गांव में शेर देखे जाने की बात से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने इलाके में शेर को देखा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पिंजरा और उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: CG Ajab Gajab: भाजपा नेता के घर चोरी करने घुसा युवक, कुछ न मिला तो खाया खाना फिर… लोगों में दहशत

ड्रोन कैमरे से की जा रही तलाश

शेर को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी खेतों में गश्त कर रहे हैं और ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है। हालांकि, अब तक शेर का कोई पता नहीं चल सका है।

फार्महाउस वरिष्ठ नेता का बताया जा रहा

जहां शेर देखे जाने की बात सामने आई है, वह इलाका छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे के फार्महाउस के पास का बताया जा रहा है। बेमेतरा जिला वन विहीन क्षेत्र है, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि बिना वजह घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Hindi News / Bemetara / CG News: बेमेतरा में शेर देखे जाने की अफवाह, खेत में दिखे पंजे के निशान, दहशत में ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो