scriptनेशनल हाइवे 31 पर भिड़ गए ‘नाग’ और ‘नूरा’, राहगीरों के खड़े हो गए रोंगटे | Snake and mangoose fight on national highway 31 | Patrika News
बेगूसराय

नेशनल हाइवे 31 पर भिड़ गए ‘नाग’ और ‘नूरा’, राहगीरों के खड़े हो गए रोंगटे

नेवला सांप पर लगातार हमला किए जा रहा था तो वहीं सांप भी चुप नहीं बैठा और
उसने भी अपना आक्रामक रुप दिखाते हुए नेवले पर हमला कर दिया।

बेगूसरायJan 13, 2016 / 07:49 pm

इन्द्रेश गुप्ता

4 lach

snake

बेगूसराय। बेगूसराय नेशनल हाइवे 31 पर जब लोगों का तांता लग गया….तो पहले कुछ लोगों को लगा कि किसी का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद कुछ ही देर में स्थिति साफ हो गई कि यह कोई एक्सीडेंट नहीं था बल्कि कुदरती दो दुश्मनों की लड़ाई थी। ये दुश्मन थे ‘सांप’ और ‘नेवले’ नेवला। आप शायद बचपन से ही अपने दादा-परदादा की कहानियों में सुनते चले आ रहे हो कि ‘नाग और नूरा’ पुराने दुश्मन हैं।

snake and mangoose fight

ये दुश्मन जहां पर भी एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं….वहीं पर शुरू हो जाता है जबरदस्त खूनी खेल..और इसके तमाशबीन बनते है आस-पास खड़े सैकड़ों लोग…कुछ ऐसा ही आज नेशनल हाइवे पर भी देखने को मिला, जहां दो जानी दुश्मन एक-दूसरे पर ऐसे टूटे कि यह तमाशा देख रहे लोगों की रूह कांप गई…उनके रोंगटे खड़े हो गए। नेवला सांप पर लगातार हमला किए जा रहा था तो वहीं सांप भी चुप नहीं बैठा और उसने भी अपना आक्रामक रुप दिखाते हुए नेवले पर हमला कर दिया। जिससे खगड़िया और बेगूसराय के बीच करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

बताया जाता है कि जितनी देर यह लड़ाई चली वहां से गुजर रहे यात्रियों की आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई..फिर चाहे वह शीशा बंद मोटर कार में ही क्यों न सवार था। हालांकि इस युद्ध को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद भी किया। अंतत: दोनों दुश्मन पब्लिक का तमाशा न बनते हुए विपरीत दिशा में निकल गए। इसके बाद ही एनएच 31 पर यातायात बहाल हो सका।

Hindi News / Begusarai / नेशनल हाइवे 31 पर भिड़ गए ‘नाग’ और ‘नूरा’, राहगीरों के खड़े हो गए रोंगटे

ट्रेंडिंग वीडियो