scriptराहुल गांधी का नाम विदेशी… नेता प्रतिपक्ष को लेकर PM मोदी के मंत्री ने कर दिया गजब का दावा | Rahul Gandhi name is foreign giriraj singh made shocking claim | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी का नाम विदेशी… नेता प्रतिपक्ष को लेकर PM मोदी के मंत्री ने कर दिया गजब का दावा

New Delhi: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के आगामी विदेश यात्रा पर निशाना साधा है।

बेगूसरायSep 02, 2024 / 11:10 am

Prashant Tiwari

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए। बेगूसराय सांसद ने कहा, “राहुल गांधी तो विदेशी हैं और हमेशा विदेश जाते रहते हैं, वह देश में रहते नहीं है। वह सिर्फ भारत में समाज के अंदर जहर फैलाकर विदेश यात्रा पर चले जाते हैं, इसलिए उनका नाम विदेशी रख दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है।”
PM मोदी के प्रयास से हो रहा जम्मू-कश्मीर में चुनाव

वही, गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, “प्रधानमंत्री का प्रयास था कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो और वह इसको करने का काम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में खानदानी पार्टी का हमेशा राज रहा है, उन्होंने कश्मीर में गरीबों का शोषण किया। लेकिन, पीएम मोदी ने वहां पंचायत के चुनाव कराकर लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया और अब विधानसभा चुनाव की बारी है।”
Rahul Gandhi name is foreign giriraj singh made shocking claim
भाजपा की सरकार में ही मंडल कमीशन लागू हुआ

केंद्रीय मंत्री ने बिहार में जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने राज्य में जाति जनगणना कराई। भाजपा की सरकार में ही मंडल कमीशन लागू हुआ। लेकिन, ये लोग तो कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, जिन्होंने मंडल कमीशन आयोग को रद्द करने का काम किया। लालू यादव और तेजस्वी यादव उसी कांग्रेस के साथ हैं और गरीबों को मूर्ख बनाना जानते हैं। वह यादव का वोट लेते हैं और उनके विरोध में काम करते हैं।”
हरियाणा में गौ हत्या प्रतिबंधित है

उन्होंने हरियाणा की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “बीफ का मलतब क्या है, ये तो मुझे नहीं मालूम है। लेकिन, बीफ का मतलब अगर गाय के मास से है तो ये देश और हरियाणा में गौ हत्या प्रतिबंधित है।” गिरिराज सिंह ने अपनी त्रिशूल वाली तस्वीर पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “त्रिशूल की रक्षा हम करेंगे और हमारी रक्षा त्रिशूल करता है, इसलिए ये फोटो लगाया है। मैंने यही कहा है कि धर्मो रक्षति धर्म, त्रिशूल हमारे धर्म का प्रतीक है‌। हम अपने घर में त्रिशूल रखें, त्रिशूल का सम्मान करें, त्रिशूल की रक्षा करें, जरूरत पड़ेगा तो त्रिशूल हमारी रक्षा करेगा।”

Hindi News / National News / राहुल गांधी का नाम विदेशी… नेता प्रतिपक्ष को लेकर PM मोदी के मंत्री ने कर दिया गजब का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो