scriptटैंकरों के भरोसे ‘शिक्षा-मंदिर’ | Beawar : no water connection in schools | Patrika News
ब्यावर

टैंकरों के भरोसे ‘शिक्षा-मंदिर’

महीने में 5-6 बार टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा पानी, संक्रमण व बीमारियां फैलने का खतरा

ब्यावरJul 23, 2019 / 07:52 pm

tarun kashyap

beawar

टैंकरों के भरोसे ‘शिक्षा-मंदिर’

जवाजा. पंचायत समिति जवाजा क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं है। कुछ स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों में पानी की व्यवस्था के लिए ‘मोलÓ के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। यानी टैंकर जैसी वैकल्पिक व्यवस्था स्कूलों में स्थाई व्यवस्था बनती जा रही हैं। ऐसा आज से नहीं सालों से हो रहा हैं। जबकि जवाजा पंचायत समिति के कई गांवों तक बीसलपुर पेयजल योजना की सप्लाई पाइप लाइनें बिछ चुकी हैं और उनके जरिये टंकियों में पानी की सप्लाई भी की जा रही हैं। अगर सरकारी स्कूलों को भी इन लाइनों से कनेक्शन दे दिया जाए तो इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। किंतु स्कूलों में कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। ऐसे में करीबन 150 से ज्यादा स्कूलों के 6 0 हजार से ज्यादा बच्चों के लिए टैंकरों की सप्लाई का जल पीने को मजबूर है।
महीने में 5-7 टैंकर सप्लाई
जिन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संया अधिक है, वहां महीने में औसतन 5 से 7 टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। इससे स्कूलों में आर्थिक भार भी बढ़ रहा है। साथ ही टैंकर का पानी एक जगह से नहीं आने के कारण कभी-कभी लोराइड युक्त या खारा पानी भी पीना पड़ जाता है।

स्वास्थ्य को बड़ा खतरा
बरसात के मौसम में अनेक संक्रामक बीमारियां केवल पानी की वजह से फैल रही हैं। अगर सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल सप्लाई की जाए तो कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता हैं।

कुंओं-हैंडपंप से भरोसे कई गांव
जवाजा क्षेत्र का राजियावास गांव भले ही शहर से कम दूरी पर है। लेकिन यहां भी पानी की सप्लाई अब तक पूरी तरह नहीं हो सकती हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पीना का पानी टैंकरों के जरिए मंगवाना पड़ रहा हैं। वहीं गांव में एक कुंए से भी पानी को पीने के लिए उपयोग लिया जा रहा हैं। ग्रामीणों को लंबे अरसे से पीने का पानी लाइनों के जरिए सीधे घर तक पहुंचने का इंतजार हैं।
फैक्ट फाइल :
150 से ज्यादा सरकारी स्कूल
6 0 हजार से ज्यादा विद्यार्थी
5 टैंकर प्रतिमाह खपत
इनका कहना है…
दुर्गावास स्कूल में हर महीने 5 टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। पीने के पानी की अन्य कोई व्यवस्था नहीं हैं। बीसलपुर लाइन से कनेक्शन या बोरिंग की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।
-धन्नासिंह रावत, जिलाध्यक्ष राजस्थान राष्ट्रीय शिक्षक संघ ब्यावर
ऐसी कोई स्कूल ध्यान में नहीं है, जिसने जल कनक्शन के लिए आवेदन किया हो और नहीं मिला। अगर कोई आवेदन करेगा तो दिखवाया जाएगा।
महेन्द्र सिंह सांगेला, कार्यवाहक सीबीईओ जवाजा

Hindi News / Beawar / टैंकरों के भरोसे ‘शिक्षा-मंदिर’

ट्रेंडिंग वीडियो