बाजरा : बाजरे के अनगिनत गुण है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम ,फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन और प्रोटीन सभी शामिल हैं। इसके सेवन से कई बीमारियों से बचाव हो सकता है। बाजरे की रोटी और गुड़ तो आपने खाया होगा। अब बारी है इसे लगाने की। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच गुड़ पाउडर लें, उसमें 1 चम्मच बाजरे का आटा, कुछ बूंदें गुलाब जल की और पेस्ट बनाने के लिए दही मिक्स करें। जब अच्छे से पेस्ट बन जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
सामां या सामक : इसे लिटिल बाजरा भी कहते हैं। यह कैल्शियम, आयरन, जिंक और पोटैशियम से भरपूर है । वेट लॉस के लिए तो यह उपयोगी है ही, स्किन केयर के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। फेस पैक बनाने के लिए, दो चम्मच सामक आटा, एक चम्मच बेसन के साथ एक चम्मच गुलाब जल एक चुटकी चन्दन पाउडर और दूध मिक्स करें। दूध का इस्तेमाल इसे पेस्ट बनाने के लिए करें। जब बराबर पेस्ट बन जाए तब इसे पांच मिनट तक ढक कर रखें, फिर चेहरे व गर्दन पर धीरे धीरे मसाज करते हुए लगा लें। 15 -20 मिनट बाद धो लें।