New Year Makeup 2025: सबसे पहले त्वचा की देखभाल करें
मेकअप से पहले आपकी त्वचा का साफ और निखरा होना बहुत जरूरी है। सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धोकर सारे तेल और गंदगी हटाएं। इसके बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि त्वचा नर्म और मुलायम हो। अब प्राइमर लगाकर चेहरे के पोर्स को सील करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा और चेहरे की बनावट भी स्मूथ लगेगी। उसके बाद फाउंडेशन लगाएं जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। इसे अच्छे से ब्लेंड करें, ताकि एक नैचुरल लुक मिले। डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी पढ़ें:
इन मेकअप ट्रेंड्स के नाम रहा ये साल, देखिए इन लुक्स की खास तस्वीरें आंखों को खास बनाएं
आंखों का मेकअप
(Makeup) किसी भी पार्टी, फंक्शन के लिए सबसे जरूरी होता हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आईशैडो प्राइमर लगाएं, ताकि आपका आईशैडो ज्यादा देर तक टिका रहे। स्मोकी आई लुक हमेशा स्टाइलिश रहता है, तो आप ब्लैक या सिल्वर शेड्स ट्राई कर सकती हैं। अगर अगर हल्का शिमर लुक चाहती हैं, तो गोल्ड और सिल्वर शेड्स ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
अपनी शादी के दिन खुद कर रही हैं मेकअप तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो चेहरे को शेप देने के लिए हाइलाइटर और कंटूरिंग
हाइलाइटर और कंटूरिंग
(Highlighter and contouring) से आपके चेहरे को और डिफाइंड लुक मिलता है। गालों की हड्डी, नाक की टिप और भौहों के नीचे हल्का हाइलाइटर लगाएं, जिससे चेहरा ग्लो करता है। उसके बाद गालों के नीचे और माथे के किनारे हल्का कंटूर लगाएं, ताकि चेहरा और शार्प नजर आए। कंटूर को अच्छे से ब्लेंड करके आप अपने लुक को मेकअप के साथ भी नैचुरल और ग्लो दिख सकती हैं।
ब्लश से चेहरे को फ्रेशनेस दें
ब्लश (Blush) से आपके चेहरे को एक फ्रेश और रेडियंट लुक मिलता है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से पिंक, पीच या कोरल शेड्स का चुनाव करें। हल्का और नैचुरल लुक के लिए पिंक शेड्स अच्छे होते हैं। इसे गालों के ऊपरी हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं। इसे लगाने से पहले आप यह ध्यान रखें कि, ब्लश न ज्यादा गहरा हो और न ही ज्यादा हल्का। अच्छे से ब्लश लगाकर आप अपने पुरे लुक को निखार सकता हैं। यह भी पढ़ें:
रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप मेकअप को लॉक करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें
मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। मेकअप के सारे स्टेप्स करने के बाद सेटिंग स्प्रे को चेहरे पर लगाएं। इससे आपका मेकअप फ्रेशनेस रहेगा और कोई धब्बा नहीं होगा। इसके साथ ही आप न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट मेकअप के साथ चार चांद लगा सकती हैं।