White hair will remain black and shiny, apply these 4 natural things mixed in henna.
Hair Care Tips: सफेद बाल होने का कारण खराब लाइफस्टाइल और डायट प्लान है, जिसकी वजह से कुछ लोगों के बाल उम्र से पहले सफेद हो जाते हैं। फिर लोग पार्लर जाकर महंगे केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं, जिससे बाल और भी बुरी तरह डैमेज हो जाते हैं। आप घर पर भी अपने बालों को मजबूत, घने, शानदार और काले रख सकते हैं। अगर आपके बाल भी सफेद हो गए हैं और आप एक असरदार घरेलू नुस्खा आजमाना चाहते हैं, तो मेहंदी का इस्तेमाल एक बेहतरीन तरीका है। मेहंदी न केवल बालों को प्राकृतिक रंग देती है, बल्कि बालों को मजबूत और हेल्दी रखती है। आप मेहंदी में कुछ और चीजें मिलाकर बालों की देखभाल करने में असरदार परिणाम पा सकते हैं। इन चीजों को मिलाकर लगाएंगे तो बालों की अन्य समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।
आंवला आपके बालों के लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों को काला, घना और चमकदार रखता है। आंवला बालों में डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है और सफेद बालों को होने से रोकता है। मेहंदी में आंवला पाउडर मिलाकर लगाएं, इससे बालों का रंग गहरा होगा और बाल भी मजबूत होंगे। इसको इस्तेमाल करने के लिए आंवला पाउडर में मेहंदी का पाउडर मिलाएं, फिर अच्छे से मिक्स कर के एक टिक्की पेस्ट बना लें। इसमें आप दही भी मिला सकते हैं जिससे बाल और भी सॉफ्ट हो जाएंगे। फिर बनाए हुए पेस्ट को बालों में लगाएं और 1-2 घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें।
मेहंदी में तेल मिला कर लगाएं (Apply oil mixed with henna)
मेहंदी में तेल जैसे नारियल तेल, सरसों तेल या फिर अरंडी का तेल डालने से बाल मॉइश्चराइज रहते हैं, जिससे स्कैल्प में नमी बनी रहती है और बालों के झड़ने से भी रोकते हैं। इसका उपयोग करने की विधि है: 5-6 चम्मच पाउडर में लगभग 60 मिलीलीटर तेल डालें और इस मिश्रण को लोहे की कढ़ाई में गरम करके अच्छे से ठंडा कर लें, फिर इसे बालों में इस्तेमाल करें। अच्छे परिणाम पाने के लिए इसे हर 15 दिन में रिपीट करें।
मेहंदी में केला मिक्स करें (Mix banana in mehndi)
केले में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बालों की कंडीशन को काफी सुधारते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और सफेद बालों की ग्रोथ को कंट्रोल किया जाता है। इस मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को एक बाउल में मैश कर लें, फिर उसमें मेहंदी पाउडर डालें। ध्यान रखें कि आप अपने बालों के हिसाब से चीजों को मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को बालों में लगाएं और करीब एक घंटे के लिए बालों में छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। महीने में 2-3 बार इसे करने से सफेद बाल काले रंग में बदल सकते हैं और लंबे भी हो सकते हैं।
मेहंदी में कॉफी मिक्स करें (Mix coffee in mehndi )
कॉफी बालों को काला करने का एक शानदार प्राकृतिक उपाय है। यह बालों को गहरा काला रंग देती है और उन्हें मुलायम भी बनाती है। इसके अलावा, कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की जड़ों को मजबूत करता है। इसके लिए मेहंदी के पाउडर में थोड़ा सा कॉफी मिलाएं और इसे अपने बालों में लगाएं। इसे 1-2 घंटे के लिए बालों में छोड़ दें, फिर धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।