ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के टिप्स
टोनर :
यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो हर बार जब आप अपना चेहरा धोते हैं तो टोनर का उपयोग करें। त्वचा की देखभाल में टोनर एक बहुत ही उपयोगी चीज है। टोनर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को चिकना करते हैं और पीएच स्तर को संतुलित रखते हैं।मुल्तानी मिट्टी :
मुल्तानी मिट्टी को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें। बारिश के मौसम में आप इसे हर शाम चेहरे पर लगा सकती हैं। यह आपके चेहरे से ऑयल हटाएगी और दाग-धब्बों को भी कम करेगी। इस फेस पैक को नींबू या शहद डालकर भी बनाया जा सकता है।बेसन और टमाटर से बना मास्क :
आपको एक टमाटर को आधा काटना है और फिर इसको ब्लेंड करके इसका रस निकाल लेना है। अब इस रस को एक कप बेसन में मिला लें और ऊपर से एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसके तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 15 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।नींबू :
नींबू अम्लीय होता है, जो त्वचा से तेल को आसानी से साफ करता है। बेसन में नींबू निचोड़कर पक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। यह भी पढ़े: आइए जानते हैं फेस रोलर यूज करने के फायदे, जिससे आप पाए चेहरे पर फेशियल जैसा निखारदही :
दही चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है। अपने चेहरे पर दही लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दे फिर ठण्डे पानी से चेहरा धो लें।