चेहरे के लिए हरे धनिये के 3 असरदार नुस्खे (3 effective remedies of green coriander for face)
हरा धनिया जितना शरीर के सेहत के लिए फायदेमंद है, उतना ही चेहरे के लिए भी। तो जानते हैं इसके इस्तेमाल के सही तरीके।पिम्पल्स में हरे धनिये का इस्तेमाल (Use of green coriander in pimples)
सबसे पहले थोड़े ताजे हरे धनिये को अच्छे से धोकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर उसे एक बाउल में डालकर उसमें 4-5 नींबू का रस मिला लें। दोनों मिश्रण को अच्छे से मिला लें और जहाँ-जहाँ पिम्पल्स हुए हों, वहां इसे अच्छे से लगाएं। लगभग 1 घंटे तक पेस्ट को लगे रहने दें, फिर उसे गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना कुछ दिनों तक इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पिम्पल्स की समस्या से निजात मिल सकती है।झुर्रियों में असरदार (Effective in wrinkles)
अगर उम्र से पहले ही आपके चेहरे पर झुर्रियाँ आने लगी हैं, तो पिसे हुए धनिये के पेस्ट में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर एक अच्छा मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा, क्योंकि धनिया में विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं, जो उम्र बढ़ने के संकेतों को धीमा कर सकते हैं और त्वचा में ताजगी बनाए रखते हैं।डल स्किन के लिए हरे धनिये का इस्तेमाल (Use of green coriander for dull skin)
अगर आपकी त्वचा डल और थकी हुई है, तो थोड़ा पिसा हुआ धनिया, 1 चमच पिसा हुआ चावल का पाउडर और 1 चमच दूध डालकर एक मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और फिर चेहरे को अच्छे से धो लें। यह त्वचा को ठंडक और राहत देने में मदद करता है।डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।