1. होंठ की देखभाल को नजरअंदाज करना
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों की सही देखभाल (Lip Care) करना जरूरी है। अगर होंठ सूखे और फटे होंगे, तो लिपस्टिक पैची दिख सकती है और इसका चार्म खत्म हो जाता है। इसीलिए होंठ को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार लिप्स की एक्सफोलिएशन भी जरूर करें ताकि डेड स्किन हट जाए और लिपस्टिक लगाने पर होंठ स्मूद दिखें। 2. लिप लाइनर का इस्तेमाल न करना
लिप लाइनर का काम सिर्फ होंठों को शेप देना ही नहीं बल्कि ये लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने में भी मदद करता है। बिना लिप लाइनर के लिपस्टिक लगाने से अक्सर होंठ का आकार बिगड़ सकता है और लिपस्टिक फैल सकती है। इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठ के आउटलाइन पर लिप लाइनर लगाएं। लिप लाइनर का शेड वही चुनें,जो आपकी लिपस्टिक से मैच करता हो।
3. गलत शेड का चुनाव करना
लिपस्टिक का शेड आपके पूरे लुक पर असर डालता है। अगर आपने अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही शेड नहीं चुना तो इससे चेहरा थका हुआ या फीका-सा लग सकता है। फेयर स्किन टोन पर पिंक और ब्राइट रेड शेड्स अच्छे लगते हैं, जबकि मीडियम या डस्की स्किन टोन पर डीपर शेड्स, जैसे कि बरगंडी और माउव ज्यादा सूट करते हैं। सही शेड चुनने के लिए हमेशा अपनी स्किन टोन और आउटफिट का ध्यान रखें।
4. लिपस्टिक की कई परतें लगाना
कई महिलायें ये सोचती हैं कि ज्यादा परतें लगाने से लिपस्टिक
(Lipstick) का रंग ज्यादा उभर कर आएगा, लेकिन ऐसा करने से होंठ भरे-भरे और गंदा लग सकता हैं। एक या दो कोट्स काफी होते हैं। हल्के कोट लगाएं और उसे सेट होने दें, फिर एक और कोट लगाकर उसे भी सेट करें। इससे होंठों का रंग नैचुरल और खूबसूरत लगेगा।
5. लिपस्टिक को सेट न करना
लिपस्टिक को सेट करना बेहद जरूरी है, ताकि ये होंठ पर लंबे समय तक टिकी रहे। लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू पेपर लें और होंठों के बीच हल्के से दबाएं। इससे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हट जाएगा और लिपस्टिक स्मूद दिखेगी। चाहें तो हल्का-सा ट्रांसलूसेंट पाउडर भी लगा सकती हैं। इससे लिपस्टिक पूरे दिन तक बरकरार रहेगी।