scriptसर्दी के मौसम में फटी एड़ियों का एेसे रखें ध्यान | Take care of crack heel during winter season | Patrika News
सौंदर्य

सर्दी के मौसम में फटी एड़ियों का एेसे रखें ध्यान

फटी एड़ियों को नरम और रूखेपन व फटने से बचाने के लिए पैरों पर तेल की मालिश और ग्लिसरीन लगाना फायदेमंद होता है।

Dec 21, 2019 / 03:39 pm

विकास गुप्ता

सर्दी के मौसम में फटी एड़ियों का एेसे रखें ध्यान

Take care of crack heel during winter season

फटी एड़ियों में चावल के आटे व नींबू के रस का स्क्रब लगाना फायदेमंद होता है। सर्दियों में चेहरे, हाथों की देखभाल करते हैं, लेकिन एड़ियों का ध्यान नहीं रखते हैं। एड़ी पर ध्यान न देने से रूखेपन के कारण एड़ियों की नमी जाने लगती है और एड़ियां फटने लगती हैं। इन्हें नरम और रूखेपन व फटने से बचाने के लिए पैरों पर तेल की मालिश और ग्लिसरीन लगाना फायदेमंद होता है।

एड़ियों से मृत त्वचा हटाने के लिए गुनगुने पानी में पैर रखने से त्वचा नरम होती है। चावल के आटे में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब करें। नहाने के बाद, रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर, तेल व ग्लीसरीन लगाएं। नंगे पैर फर्श पर न घूमें, सर्दियों में सूती जुराब और जूते पहनकर रहेंं। कम पानी पीने से भी एड़ियां फटती हैं। इसलिए दिनभर में 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं। पानी पीने से त्वचा में नमी बनी रहती है।

Hindi News/ Health / Beauty / सर्दी के मौसम में फटी एड़ियों का एेसे रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो