नींबू के रस का यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्याएं हो सकती हैं, नींबू का पीएच लेवल बहुत ही ज्यादा होता है, इसके इस्तेमाल से त्वचा में रैसज, पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। नींबू का इस्तेमाल करने कि सोंच रहे हैं तो आप इसे किसी भी फेसपैक में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये स्किन से जुड़ी कई समस्यायों को दूर करने में असरदार साबित होता है।
बहुत से लोग अक्सर बॉडी लोशन का फेस में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से व्यक्ति को पिम्पल्स, रैसज के जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। बॉडी लोशन का टेक्सचर गाढ़ा होता है, जिसके कारण कील, मुहासें जैसी अन्य समस्याएं हो सकती है। इसलिए इनका इस्तेमाल कभी भी चेहरे में न करें।
यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ग्रीन टी या नीम का फेस में इस्तेमाल न करें, इसके इस्तेमाल से त्वचा में रैसज पड़ जाते हैं, वहीं आपकी त्वचा रूखी-सूखी ड्राई हो जाती है, इसलिए इनका इस्तेमाल कभी भी त्वचा में न करें।
यह भी पढ़ें: उंगलियों के जोड़ों के कालेपन को कम करने के लिए अपना सकते हैं घरेलू उपायों को
फेस पर रबिंग एल्कोहल कभी न लगाएं, इससे त्वचा को काफी सारे नुकसान हो सकते हैं, आप चाहें तो रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल छोटे-मोटे घाव को ठीक करने के लिए कर सकते हैं , लेकिन इसका इस्तेमाल चेहरे में कभी न करें।
यह भी पढ़ें: कैंसर ही नहीं, तंबाकू के सेवन से महिलाओं के भीतर तेजी से पनप सकती हैं ये गंभीर बीमारियां,जानिए