Home Remedies For Dandruff: 1. नीम और मेथी
नीम और मेथी (Neem and Fenugreek) बहुत फादेमंद प्राकृतिक औषधि होती है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण भी पाएं जाते हैं। नीम डैंड्रफ पर बहुत जल्दी अपना प्रभाव दिखाकर बालों को हेल्दी बनाती है। अगर आपके बच्चे को डैंड्रफ की समस्या है तो आप बेझिझक नीम और मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसे लगाएं: इस पेस्ट को बच्चों के बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करेगा और सिर को ठंडक भी देगा।
2. नारियल तेल
नारियल तेल
(Coconut Oil) की मालिश बालों के लिए बेहद फादेमंद होते हैं। नारियल तेल में विटामिन्स और फैटी एसिड्स पाएं जाते है, जो बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर करते हैं। नारियल तेल बालों को जड़ों तक जाकर स्कैल्प ड्रायनेस हटाता है और स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है।
कैसे लगाएं: नारियल तेल से बच्चों के सिर पर मसाज करें। मसाज से उनके सिर का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो जायेगा और सिर व स्कैल्प तक ऑक्सीजन सप्लाई भी बढ़ेगी। बालों को शैंपू से धोने से एक घंटे पहले नारियल तेल लगाएं। शैंपू से बाल धोने के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़ें:
सर्दियों में डैंड्रफ से राहत पाने के लिए लगाएं नीम हेयर मास्क, जानें बनाने का आसान तरीका 3. आंवला तेल
आंवला का तेल
(Amla Oil) बालों के लिए किसी औषधी से कम नहीं है। आंवले के तेल में विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये बालों को मॉइश्चराइज करते हैं और ड्राय स्कैल्प को ठीक करते हैं। आंवला तेल से स्कैल्प पर होने वाले डैंड्रफ बहुत जल्द खत्म होते हैं और ये स्कैल्प की खुजली और सफेद पपड़ी को जड़ से खत्म कर बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है
कैसे लगाएं: इसे बच्चों की स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और और एक दिन के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह भी पढ़ें:
इस ऑयल से ऐश्वर्या जैसा शाइन करेंगे आपके बाल, जानिए कई और फायदे 4. दही
दही
(Curd) डैंड्रफ दूर करने के लिए बेहद फादेमंद घरेलू नुस्खा है। दही में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों के लिए बहुत जरूरी होते हैं। दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो डैंड्रफ को खत्म करने में कारगर हैं।
कैसे लगाएं: थोड़ा ताजा दही लें और इसे बच्चों की स्कैल्प पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह भी पढ़ें:
कंगना और तापसी जैसे सॉफ्ट और बाउंसी कर्ली बालों के लिए आजमाएं 5 आसान घरेलू कंडीशनर 5. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल
(Aloevera gel) में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्कैल्प की खुजली और जलन को कम करते हैं। एलोवेरा बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें गहराई से मॉइश्चराइज करती है। यह स्कैल्प की ड्राइनेस हटाकर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है और साथ ही स्कैल्प की इरिटेशन को भी दूर करते हैं।
कैसे लगाएं: सबसे पहले आप एक फ्रेश एलोवेरा तोड़ लें और इसे हल्के हाथों से बच्चें के स्कैल्प पर मालिश करें। इसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाल धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 3 दिन किया जा सकता हैं।