Here are a few DIY Mango Beauty Recipes :
Mango Face Mask: एक ब्लेंडर में एक पके आम का गूदा, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और कुछ बूंदे गुलाब जल की डाल कर ब्लेंड करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। सुख जाने पर अच्छी तरह धो लें। यह मास्क त्वचा को पोषण और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
Mango Hair Mask: एक चम्मच बादाम का तेल, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल जो भी हेयर ऑयल आप इस्तेमाल करते हैं उसमें एक पके आम का गुदा मैश करके डालें। मिक्स करें और इस पेस्ट को स्कैल्प से लगते हुए बालों में लगाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने बालों को अच्छी तरह धो लें। यह मैंगो मास्क बालों में चमक और नमी ला सकता है।
Mango Body Scrub: एक कटोरी में पांच चमच आम का गुदा लें (mango pulp) लें और उसे अच्छी तरह मैश करें। अब इसमें दो चमच चीनी, और दो चमच ओट्स पाउडर मिलाएं। इन सब को अच्छी तरह मिक्स कर लें। कुछ बूंदे ऑलिव आयल की मिला कर फिर एक बार मिक्स करें। धीरे-धीरे इस पेस्ट को अपने चेहरे सहित हाथ, पैर, कोहनी पर लगाएं और हलके हाथों से स्क्रब करें। कुछ देर रखने के बाद धो लें इससे त्वचा एक्सफोलिएट होने के साथ ही मुलायम भी होती है।
Mango For Eyes: यदि गर्मी या किसी और कारण से आंखें थकी हुई सी लगती है तो आम की स्लाइस काम आ सकती है। आम के स्लाइस काट कर उन्हें ठंडा करें। आंखें बंद करके ठन्डे आम स्लाइस को उनपर रखें। 15 से 20 मिनट के लिए आराम करें फिर स्लाइस हटाकर मुँह धो लें। आँखों को ठंडक महसूस होगी।