scriptत्वचा अगर ऑयली है तो लगाएं ये फेसपैक, एेसे बनाएं | If the skin is oily then apply this face pack | Patrika News
सौंदर्य

त्वचा अगर ऑयली है तो लगाएं ये फेसपैक, एेसे बनाएं

ऑयली स्किन से बचने के लिए कुछ नेचुरल फेसपैक ऐसे हैं जिन्हें हफ्ते में एक या दो बार चेहरे पर लगा सकते हैं।

Jun 19, 2020 / 11:58 pm

विकास गुप्ता

त्वचा अगर ऑयली है तो लगाएं ये फेसपैक, एेसे बनाएं

त्वचा अगर ऑयली है तो लगाएं ये फेसपैक, एेसे बनाएं

चंदन-मुल्तानी मिट्टी : त्वचा पर नेचुरल कोमलता लाने के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक लगा सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को लें। कील-मुहांसों की दिक्कत से राहत देने वाली चुटकीभर हल्दी और 3-4 चम्मच दूध डालकर इस मिश्रण को एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लें। सूखने तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

लौंग फेसपैक : लौंग में औषधीय गुण होते हैं। इस वजह से यह मुहांसों के इलाज के लिए बढिय़ा साबित होता है। साथ ही चेहरे पर दाग भी नहीं रहते। त्वचा के रोमछिद्रों में भरे तेल को निकालने में भी यह सहायक होता हे। रोजाना यदि इससे चेहरा धोया जाए तो खासतौर पर ऑयली त्वचा के कारण होने वाले मुहांसें खत्म होकर चमक बढ़ती है। इसके लिए 4-5 लौंग को थोड़े से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इसे मुहांसों पर लगा कर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठते ही पानी से धो लें।

Hindi News/ Health / Beauty / त्वचा अगर ऑयली है तो लगाएं ये फेसपैक, एेसे बनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो