scriptपूर्वांचल के किसानों की नब्ज टटोलेंगे जयंत चौधरी, बस्ती में होगी रालोद की किसान पंचायत | RLD Try To Spark Kisan Andolan in UP East Kisan Mahapanchayat in Basti | Patrika News
बस्ती

पूर्वांचल के किसानों की नब्ज टटोलेंगे जयंत चौधरी, बस्ती में होगी रालोद की किसान पंचायत

पूर्वांचल के गन्ना बेल्ट बस्ती के रुधौली विधानसभा से होगी रालोद की किसान पंचायत की शुरुआत

बस्तीFeb 22, 2021 / 05:54 pm

रफतउद्दीन फरीद

Jayant Chaudhary

हार के बाद जयंत चौधरी ने जारी किया वीडियो, नौजवानों को दिया यह संदेश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बस्ती. किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पूर्वांचल के किसानों की नब्ज टटोलेंगे। रालोद की कोशिश है कि दिल्ली और पश्चिमी यूपी की तरह किसान आंदोलन को पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैलाया जाय। अब तक पूर्वांचल में राजनीतिक दल ने थोड़ा बहुत प्रदर्शन जरूर किया है, लेकिन फिलहाल यहां किसान आंदोलन जैसा कुछ नहीं है। सपा के प्रदर्शन भी रस्म अदायगी से अधिक नहीं रहे। अब रालोद की नजर पूर्वांचल पर है चह पूर्वांचल में भी किसान पंचायत का आगाज कर रही है। इसकी शुरुआत 23 फरवरी मंगलवार को बस्ती के रुधौली विधानसभा से होगी।

 

रालोद ने पूर्वांचल मे गन्ना बाहुल क्षेत्र बस्ती मंडल को चुना है। शुरुआत बस्ती जिले से कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को रुधौली विधानसभा में एक बड़े लाॅन में किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। दावा किया गया है कि इसमें इलाके के कई जिलों के किसान शामिल होकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। रालोद प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद ने बताया है कि अगर भाजपा के मंत्री और नेता कृषि बिल को लेकर किसानों को भ्रमित करने के लिये मैदान में उतर हरे हैं तो उनके जवाब में हमारी टीम किसानों के पास जाकर उन्हें समझाएगी कि कृषि बिल किसान हित में नहीं।

 

उन्होंने कहा कि किसान पंचायत के आयोजन का मकसद है कि पूर्वांचल के किसान भी यह समझ सकें कि कृषि कानून किस तरह से उनको नुकसान पहुंचाने वाला है। बस्ती के रालोद नेता राजा ऐश्वर्य राय सिंह ने कहा कि हम किसानों को समझाने के लिय कमर कस चुके हैं और किसान बिल के खिलाफ तब तक डटकर खड़े रहेंगे जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेती।

Hindi News / Basti / पूर्वांचल के किसानों की नब्ज टटोलेंगे जयंत चौधरी, बस्ती में होगी रालोद की किसान पंचायत

ट्रेंडिंग वीडियो