scriptविवाहित महिला को घुमाना सिपाही को पड़ा महंगा, पति ने लगाए गंभीर आरोप | Taking a married woman out proved costly for the constable, her husband made serious allegations against him | Patrika News
बस्ती

विवाहित महिला को घुमाना सिपाही को पड़ा महंगा, पति ने लगाए गंभीर आरोप

बस्ती में एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगा है, एक युवक ने SP बस्ती को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सिपाही का उसकी पत्नी से संबंध है और उसकी अनुपस्थिति में सिपाही उसके घर भी आता है। शिकायत के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

बस्तीJan 02, 2025 / 08:58 pm

anoop shukla

बस्ती जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां के लालगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को घुमाना सिपाही गिरजाशंकर वर्मा को महंगा पड़ गया। जब पति को इसकी जानकारी हुई तो वह रास्ते में रुककर सिपाही का इंतजार करने लगा। थोड़ी देर बाद कार से सिपाही संग पत्नी को आता देखकर उसने पूछताछ की इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। पति ने उसकी सूचना लालगंज पुलिस को भी दी।
यह भी पढ़ें

ड्यूटी से थाने लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

सिपाही पर महिला के पति ने लगाया गंभीर आरोप

सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दोनों पक्षों से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसपी को दिए गए तहरीर में महिला के पति ने आरोप लगाया है कि पूर्व में लालगंज थाने के रखौना व वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात आरोपी सिपाही से उसकी पत्नी का अफेयर है, मना करने पर सिपाही जेल भेजवाने की धमकी देता है। SO लालगंज ने जांच पड़ताल की, इस दौरान सिपाही संग गई विवाहिता ने पति पर किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है। इसको लेकर पति और पत्नी में विवाद हो रहा है।सीओ रुधौली का कहना है कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दोनों पक्षों की तहरीर की जांच की जा रही है। वहीं दोनों पक्ष ने डीआईजी से मिलकर भी प्रकरण की शिकायत की है।

Hindi News / Basti / विवाहित महिला को घुमाना सिपाही को पड़ा महंगा, पति ने लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो