scriptUP Crime: पत्नी को पहले दिया तीन तलाक फिर कुल्हाड़ी से काटा, जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा बेटा | Husband cuts wife and son with ax in Sant Kabir Nagar, wife dies, son seriously injured | Patrika News
संत कबीर नगर

UP Crime: पत्नी को पहले दिया तीन तलाक फिर कुल्हाड़ी से काटा, जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा बेटा

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीरनगर जिले में एक पति रात दो बजे हैवान बन गया। उसने पहले अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।

संत कबीर नगरOct 07, 2023 / 01:11 pm

Vishnu Bajpai

Husband cuts wife and son with ax in Sant Kabir Nagar, wife dies, son seriously injured

संत कबीर नगर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला।

Husband Murdered Wife: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है। सुबह जिसने घटना के बारे में सुना, स्तब्‍ध रह गया। इससे घटनास्‍थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल दहला देने वाली घटना संत कबीर नगर के धर्मसिंहवा नगर पंचायत के बढ़या वार्ड की है। यहां शुक्रवार रात करीब दो बजे सई मोहम्मद ने अपनी पत्नी 50 साल की ताहिरा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान मां को बचाने दौड़े 20 साल के बेटे इसरार को भी उसने नहीं बख्‍शा। कुल्हाड़ी चलने से इसरार को गंभीर चोटें आई हैं।
चार दिन पहले दिया था तीन तलाक Husband Gives Wife Triple Talaq
ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पहले मामूली बातचीत को लेकर सई मोहम्मद ने अपनी पत्नी ताहिरा को तीन तलाक दे दिया था। इस बात को लेकर उसका पत्नी और बेटे से विवाद चल रहा था। इसको लेकर इसरार और सई मोहम्मद ने शनिवार को पंचायत बुलाई थी, लेकिन इससे पहले शुक्रवार रात दो बजे के आसपास सई मोहम्मद और उसकी पत्नी ताहिरा में फिर कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से से पागल हुए सई मोहम्मद ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार करने शुरू कर दिए। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो सई मोहम्मद ने उसपर भी कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। इसमें मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात बवाल पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद आरोपी फरार, पुलिस को तहरीर का इंतजार
उन्होंने गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां ताहिरा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि इसरार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गोरखपुर में इसरार में हालत नाजुक बताई जा रही है। परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सई मोहम्मद फरार बताया जा रहा है।
धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष राम वशिष्ठ ने बताया कि महिला की सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। जबकि उसके बेटे को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अभी परिजन महिला का शव लेकर घर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच-पड़ताल कर ली है। परिजनों के आने के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / UP Crime: पत्नी को पहले दिया तीन तलाक फिर कुल्हाड़ी से काटा, जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा बेटा

ट्रेंडिंग वीडियो