scriptगर्ल यू-ट्यूबर को मिल रही थी लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी…पुलिस के खुलासे में आई यह वजह | Girl YouTuber was getting threats in the name of Lawrence Bishnoi… This reason came out in the disclosure of police | Patrika News
बस्ती

गर्ल यू-ट्यूबर को मिल रही थी लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी…पुलिस के खुलासे में आई यह वजह

बस्ती में कुछ दिन पूर्व एक गर्ल यू ट्यूबर ने पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मचा दी जब उसने लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी मिलने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी।

बस्तीNov 14, 2024 / 11:18 pm

anoop shukla

बस्ती में गर्ल यू-ट्यूबर को लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकी देने के मामले का पुलिस ने वर्क आउट कर लिया है।कोतवाली पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि यू-ट्यूबर्स के आपसी कंपटीशन में इन्हीं चार आरोपियों ने लारेंस विश्नोई के नाम से धमकी दिये थे।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में खूब चली लाठियां…धारदार हथियार से भी हमला, आधा दर्जन से अधिक हुये घायल

गर्ल यू-ट्यूबर ने लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी मिलने की सूचना दी

शहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती यू-ट्यूबर है। उसने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसे लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी मिल रही थी। धमकाने वाले खुद को कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते थे। इससे युवती में डर का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में जोमैटो डिलेवरी ब्वाय की गोली मार कर हत्या, बाइक के पास ही पड़ा था खून से सना शव

पुलिस की जांच में निकला…यू-ट्यूबर्स की आपसी रंजिश का मामला

सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने जब मामले की जांच कराई तो कहानी कुछ और ही सामने निकल कर आई। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि युवती के चैनल की बढ़ती लोकप्रियता और फॉलोवर्स को लेकर अन्य यू-ट्यूबर्स जलन में आ गए थे। इसी कारण उसे धमकी देकर चैनल बंद कराने की कोशिश की जा रही थी।गुरुवार शाम कोतवाली पुलिस ने शिवा कॉलोनी के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए। गिरफ्तार किए गए यू-ट्यूबर्स में संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेन्ज, अनुराग वर्मा उर्फ रोहित राइडर, बब्लू दूबे और शोभित मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Basti / गर्ल यू-ट्यूबर को मिल रही थी लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी…पुलिस के खुलासे में आई यह वजह

ट्रेंडिंग वीडियो