scriptबस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा..बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, दो की मौत | Painful road accident in Basti.. Uncontrolled trailer hits bike, two dead | Patrika News
बस्ती

बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा..बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, दो की मौत

शुक्रवार को जिले के नगर थानाक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा में में दो लोगों की जान चली गई। यहां बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

बस्तीDec 20, 2024 / 06:21 pm

anoop shukla

शुक्रवार को बस्ती जिले में दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। खड़ौवा जाट करहली मोड़ पर बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने रामवृक्ष चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दयानन्द मिश्र को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन छावनी के पास उनकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

बलिदानी आशुतोष का पार्थिव शरीर पहुंचा देवरिया, परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें

ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत

जानकारी के मुताबिक दयानन्द मिश्र और रामवृक्ष चौधरी दोनों बस्ती की ओर जा रहे थे, दयानन्द मिश्र दुबौलिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव के निवासी थे, जबकि रामवृक्ष चौधरी नरहरपुर के निवासी थे। दोनों लोग एक ही बाइक पर थे। दयानन्द मिश्र एक किराने की दुकान चलाते थे, जबकि रामवृक्ष चौधरी खेती करते थे। मृत दयानन्द के परिवार में पत्नी किरन, दो बेटे राज और गुल्लु, और एक बेटी अंजली हैं। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। घटना के बाद, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Basti / बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा..बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो