इसे भी पढ़ें- आशिक मिजाज दरोगा: लड़की को करता था मैसेज, भेजता था अश्लील वीडियो, एक दिन वो सब लेकर आईजी के पास पहुंच गई
दरअसल इस मामले की शिकायत पीड़ित लड़की की ओर से महिला आयोग को कर दी गई थी। महिला आयोग ने इस पर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग थी। मामला बढ़ता देखकर शनिवार को एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल कुमार सागर और बस्ती के डीएम खुद पीड़ित लड़की के घर पहुंचे। उन लोगों से घटना के बारे में बात की और परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के लोगों के भी बयान लिये।
जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के कोतवाली अंतर्गत सोनूपार चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि लाॅकडाउन के दौरान बिना मास्क लगाए एक लड़की से रौब दिखाकर जबरन उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसे अश्लील मैसेज भेजने लगे और विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। आखिरकार परेशान युवती ने अश्लील मैसेज और फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने की शिकायत कर दी।
By Satish Srivastava