scriptलड़की के बर्थडे में गए किशोर के साथ हैवानियत, सदमे में किया सुसाइड…थानेदार सस्पेंड | Brutality with a young man who went to a girl's birthday party, he committed suicide in shock...Police station incharge suspended | Patrika News
बस्ती

लड़की के बर्थडे में गए किशोर के साथ हैवानियत, सदमे में किया सुसाइड…थानेदार सस्पेंड

बस्ती जिले में एक नाबालिग किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे के साथ एक बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट की गई, उसके कपड़े उतरवाए गए और उसके ऊपर पेशाब किया गया। इससे आहत होकर किशोर ने सुसाइड कर दिया।

बस्तीDec 24, 2024 / 01:23 pm

anoop shukla

बस्ती के कोइलपुरा गांव में सोमवार सुबह एक किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वह अपने ननिहाल में रह कर किसान इंटर कॉलेज मरहा कटया में पढ़ाई करता था। युवक के मामा ने कप्तानगंज थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था, युवक के मामा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली की।
यह भी पढ़ें

अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान घर में हादसा, अलाव के संपर्क में आते ही विस्फोट…कई झुलसे

किशोर के साथ दबंगों ने की हैवानियत, सदमे में किया सुसाइड

मृत किशोर आदित्य के मामा विजय कुमार के मुताबिक 20 दिसंबर की रात में गांव के ही विनय कुमार के घर पर बर्थडे था। बर्थडे में उनके भांजे को फोन करके विनय अपने घर पर बुलाया। जहां पर काजू प्रसाद व उसका मित्र आकाश, गांव के ही सोनल पहले से ही मौजूद थे। दबंगों ने आदित्य को नंगा करके खूब पीटा इसके बाद उसके ऊपर पेशाब भी किया गया।
यह भी पढ़ें

जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला सुपरवाइजर से 50 लाख रुपये की छिनैती, आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार

थाने से नहीं हुई कारवाई, SP ने थानेदार को किया सस्पेंड

जब हम लोग थाने पर शिकायत दर्ज कराने गए तो शिकायत तक दर्ज नहीं हुई।किशोर इस घटना के बाद इतने सदमे में आ गया उसने सुसाइड कर लिया । थाने पर जब कारवाई नहीं हुई तब परिजन छात्र का शव लेकर एसपी बस्ती के यहां पहुंचे और जब यहां उन्होंने प्रदर्शन किया, तो पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

SP बस्ती

SP बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया है।

Hindi News / Basti / लड़की के बर्थडे में गए किशोर के साथ हैवानियत, सदमे में किया सुसाइड…थानेदार सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो