scriptराजस्थान का एकमात्र ऐसा सरकारी स्कूल… जिसमें एक ही बालक दे रहा 5वीं बोर्ड की परीक्षा | Patrika News
बस्सी

राजस्थान का एकमात्र ऐसा सरकारी स्कूल… जिसमें एक ही बालक दे रहा 5वीं बोर्ड की परीक्षा

5th Board Exam 2024 : आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि आखिर राजस्थान का वह एकमात्र स्कूल कौन है जहां मात्र एक ही बच्चा 5वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहा है। यह बानगी राजस्थान के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दूदू में देखने को मिली।

बस्सीMay 06, 2024 / 10:03 am

Supriya Rani

दूदू. शिक्षा विभाग मिड-डे मिल सहित सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में इसके बावजूद भी नामांकन में इजाफा नहीं हो रहा। इसकी बानगी फागी कस्बे से महज तीन किमी दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिली। इस विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत हैं लेकिन नामांकन 13 है।

सूत्रों की मानें तो लील की ढ़ाणी के समीप गुर्जरों की ढ़ाणी सहित विद्यालय के समीप सुल्तानिया रोड पर कई नये मकान बन चुके हैं। इसके बावजूद विद्यालय के नामांकन नहीं बढ़ पा रहा। इस विद्यालय का एक छात्र वर्तमान में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा देकर स्कूल के नामांकन की लाज बचाता नजर आ रहा है। विद्यालय के प्रभारी टीकम चन्द सैनी ने बताया कि नवीन सत्र में नामांकन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

Hindi News / Bassi / राजस्थान का एकमात्र ऐसा सरकारी स्कूल… जिसमें एक ही बालक दे रहा 5वीं बोर्ड की परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो