scriptसीकर हादसाः सामोद में छाया शोक, उजड़ गया भरा-पूरा परिवार | Sikar Accident: 12 people death in road accident | Patrika News
बस्सी

सीकर हादसाः सामोद में छाया शोक, उजड़ गया भरा-पूरा परिवार

नए साल की खुशी पर सीकर में देव स्थानों पर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

बस्सीJan 02, 2023 / 03:06 pm

Kamlesh Sharma

Sikar Accident: 12 people death in road accident

नए साल की खुशी पर सीकर में देव स्थानों पर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

सामोद। नए साल की खुशी पर सीकर में देव स्थानों पर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बीच रास्ते में पलसाना के पास यमदूत बनकर पिकअप से भिड़े ट्रक से सामोद कस्बे के एक ही परिवार के 8 जनों सहित 12 व्यक्तियों की मौत हो गई। गांव में जिसने भी हादसे की सुनी, वही सहम गया। शाम को हादसे की सूचना गांव में फैल गई। परिवार के लोग नव वर्ष पर खंडेला गणेश मंदिर सहित अन्य देव स्थानों के दर्शन करने गए थे। हादसे में एक ही परिवार के तीन सगे भाई बहन और एक बहू की मौत हो गई। वहीं इसी परिवार के मृतकों के चचेरे भाइयों की दो पत्नी, एक भतीजा व गांव निवासी एक मित्र की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कस्बे के खटीकों का मोहल्ला निवासी कैलाश मल्होत्रा व सुवालाल मल्होत्रा का परिवार सुबह करीब 10 बजे पिकअप से नए साल पर सीकर व आसपास देव स्थानों पर दर्शनों के लिए गए थे। शाम को वापस लौटते समय पलसाना के पास ट्रक, बाइक व पिकअप के बीच भीषण सड़क हादसे में दोनों परिवारों के 8 जनों की मौत हो गई। इनके अलावा मृतकों के एक मित्र की भी मौत हो गई। हादसे में मौत के समाचार मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जिसे भी समाचार मिला वह पीड़ित परिवार के घर की ओर दौड़ पड़ा। सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य पलसाना के लिए निकल गए। घर पर केवल मृतकों की मां कमली देवी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें

12 हुई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, मृतकों में तीन भाई बहन, दंपत्ती व उनकी पोती शामिल

कबाड़ी का काम करते थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार मृतक विजय और उसका भाई अजय कबाड़ी का काम करते थे। दोनों भाइयों की दो साल पहले ही कोरोना काल के दौरान शादी हुई थी। नव वर्ष पर परिवार को देव स्थानों के दर्शन कराने के लिए रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से पिकअप गाड़ी में परिवार के 14 जने एक साथ रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसाः रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 2 की मौत, मृतक एक ही परिवार के

मां को नहीं दी परिवार उजड़ने की सूचना
हादसे की सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीण ने बेटों की मौत का समाचार मां को नहीं दिया। अनहोनी की आशंका पर मां कमली देवी की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी, वह फूट-फूटकर रो पड़ी। आसपास की महिलाएं उसे ढांढस बंधाती रही। इस दौरान वह कई बार बेसुध भी होती रही। हल्की सी आहट से ही चीखने लगती कि उसका बेटा व परिवार आ गया।

दोस्त की भी हुई मौत
हादसे में 50 वर्षीय कैलाश मल्होत्रा की बेटी रेखा, बेटा विजय, अजय और विजय की पत्नी राधा की मौत हो गई। अब इसके परिवार में एक पौती व अजय की पत्नी बची है, वे भी घायल हैं। वहीं उसके सगे भाई सुवालाल के दो बेटों की पत्नी अनुराधा और पूनम व अनुराधा का दो साल का बेटा आरव भी चल बसा। इनके अलावा दोस्त अरविंद पिंगोलिया की भी मौत हो गई।

https://youtu.be/SasTTi18kWY

Hindi News / Bassi / सीकर हादसाः सामोद में छाया शोक, उजड़ गया भरा-पूरा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो