राहगीर सडक़ किनारे चल रहा था, इसी दौरान ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जगदीश गुर्जर पीपलोद इलाके का रहने वाला था।
सूचना पर यातायातकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर को रूकवाकर जब्त कर लिया तथा शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार पीपलोद स्थित रेहडा की ढाणी निवासी जगदीश गुर्जर जयपुर तिराहे के पास सडक़ किनारे चल रहा था। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने लापरवाहीपूर्वक ट्रेलर को चलाकर जगदीश को कुचल दिया। इसके बाद भी ट्रेलर नहीं रुका और जगदीश ट्रेलर के टायरों के नीचे आ गया।
ट्रेलर के कुचले जाने से हादसे में जगदीश का एक पैर कटकर अलग हो गया। हादसा इतना विभत्स था कि सडक़ पर मांस के लोथड़े बिखर गए तथा खून फैल गया। इस दौरान पास से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक ने जयपुर तिराहे पर ड्यूटी कर रहे यतायातकर्मियो को दुर्घटना की जानकारी दी।
इस पर यातायात प्रभारी रामवतार ने ट्रेलर को रूकवा लिया तथा उसे पुलिस थाने भिजवाकर खड़ा करवा दिया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामपाल मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद हाइवे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
यातायातकर्मियों ने मशक् कत कर यातायात सुचारू करवाया। हादसे में जगदीश की मौत हो जाने की सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर मृतक जगदीश के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हादसे के बाद जगदीश की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक जगदीश खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। जगदीश का पुत्र दुर्घटना का समाचार सुनकर अस्पताल पहुंचा तो शव देखकर वह बिलख पड़ा और फूट-फूट कर रोने लगा। साथ आए अन्य परिजनों ने उसे ढांढस बंधाया।