सोशल मीडिया पर आज ऐसे कई हुनरबाज हैं, जो अपने टैलेंट के दम पर न सिर्फ देशभर में, बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बना रहे हैं। सेगमेंट में आज आपको एक ऐसी ही हुनरबाज के बारे में बताते हैं, जो अपने खूबसूरत अंदाज, डांस और जबरदस्त वीडियोज के दम पर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वायरल होते रहते हैं. ये नाम हैं सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रिया वर्मा (Riya verma), जो अपने जबरदस्त लुक्स के साथ अपने खूबसूरत अंदाज के लिए भी चर्चा में हैं।
सोशल मीडिया पर रिया वर्मा की तस्वीरें और वीडियो अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं. रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए पोस्ट्स से फैंस को एंटरटेन भी करती रहती हैं. रिया अपने जबरदस्त अंदाज से अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. खासकर उनके वीडियोज, खूब पसंद किए जाते हैं। रिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, जिनमें उन्हें अपने हुनर की झलक दिखाते देखा जा सकता है। रिया के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर हैं।