scriptWeather Update : 15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश | Rajasthan Weather Update : New System will be Active From july 15 Heavy Rain Alert | Patrika News
बस्सी

Weather Update : 15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पिछले कई दिन से जारी भारी बरसात का दौर थमने लगा है। प्रदेश में कहीं भी मंगलवार को भारी बरसात दर्ज नहीं की गई। कुछ जगह हल्की तो कुछ स्थान पर रिमझिम बरसात हुई।

बस्सीJul 11, 2023 / 08:46 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : New System will be Active From july 15 Heavy Rain Alert

Rajasthan Weather Update

Rajasthan weather update : राजस्थान में पिछले कई दिन से जारी भारी बरसात का दौर थमने लगा है। प्रदेश में कहीं भी मंगलवार को भारी बरसात दर्ज नहीं की गई। कुछ जगह हल्की तो कुछ स्थान पर रिमझिम बरसात हुई। बरसात थमने के साथ ही धूप निकली। जिसके कारण उमस भी रही।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होते हुए जा रही है। जिसके के कारण जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। हालांकि, बुधवार से तेज बारिश का दौर धीमा पड़ने के आसार है। जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। जिससे एक बार फिर से भारी बरसात का दौर शुरू होगा। 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होगी।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की अगले 6 दिन को लेकर भविष्यवाणी, जानें किस दिन किस जिले में होगी भारी बारिश

पाली में रिमझिम, जालोर-सिरोही में बांध ओवरफ्लो
पाली, जालोर व सिरोही में पिछले दिनों से जारी झमाझम बारिश का दौर मंगलवार को कुछ थमा सा नजर आया। पाली में दिनभर की गर्मी व उमस के बाद देर शाम बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। पाली में 31 बांधों पर चादर चल रही है, जिनमें हेमावास बांध के साथ ही बांडी नेहड़ा बांध भी शामिल है। जवाई बांध का गेज भी 49 फीट पर पहुंच गया। इधर, जालोर व सिरोही में दिनभर बादल छाए रहे। सिरोही जिले के 15 बांधों पर चादर चल रही है। मंगलवार सुबह आठ बजे तक सबसे ज्यादा शिवगंज में 128 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आबूरोड में 108, माउंट आबू में 52, रेवदर में 18, सिरोही में 56, पिण्डवाड़ा में 23 एमएम पानी बरसा।

यह भी पढ़ें

अभी तो 80 दिन रहेगा मानसून, जबरदस्त बारिश से जलमग्न हुई बस्तियां

बारां, झालावाड़ में बरसात
कोटा. हाड़ौती के कोटा व बूंदी में मंगलवार को बादल छाए रहने से बीच-बीच में तीखी धूप खिलने से उमस का जोर रहा। बारां जिले में सोमवार रात व मंगलवार सुबह कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। जिले के जलवाड़ा, केलवाड़ा, समरानियां, कस्बाथाना आदि जगह पर मेघ मेहरबान रहे। बारिश से कई नदी, नालों में उफान आ गया तो कई जगह घरों और दुकानों में पानी भर गया। ऊनी गांव के निकट नेशनल हाइवे 27 भी बाधित हो गया। झालावाड़ जिले में सुबह 10-15 मिनट हल्की रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद दिनभर उमस का जोर रहा। बूंदी जिले में हल्की बरसात दर्ज की गई।

https://youtu.be/hFv-lBfOQGA

Hindi News / Bassi / Weather Update : 15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो