नई शिक्षा नीति में छात्रों को दो बार बोर्ड देने की अनुमति, अब AI की भी होगी क्लास
वापस छोड़ आई चुराया नवजात
सहायक पुलिस आयुक्त फूलचंद मीना ने बताया कि महिला एवं उसके साथी बस्सी से पहले दो बार दौसा जिला अस्पताल एवं बांदीकुई सरकारी अस्पताल में भी नवजात बालक चुराने का प्रयास कर चुके हैं। दौसा जिला अस्पताल में तो एक बार नवजात चुराने में कामयाब हो भी गई थी, लेकिन उसने नवजात के परिजनों से पूछा तो उन्होंने बताया तीन बालिकाओं के बाद लड़का हुआ है। दिल ने गवाही नहीं दी तो नवजात वापस रख आई थी।
छुट्टियों में परिवार से मिलने आए 24 साल के फौजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
यह है मामला…उपजिला अस्पताल बस्सी में रामगढ़ पचवारा इलाके के गांगलियावास निवासी भजनलाल की पत्नी ने 26 जुलाई को बालक को जन्म दिया था। 27 जुलाई रात 9 बजे वार्ड में एक महिला आई और नवजात को रोने पर उसकी दादी को चिकित्सक को दिखाने के बहाने बाहर ले आई और नवजात को लेकर साथी के साथ कार से फरार हो गई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तलाश की।