scriptनवजात चोरी मामला: महिला ने कहा-“पति और बेटी को खुश करने के लिए चुराया था बच्चा” | Police Arrested Woman With Child In Newborn Theft Case In Bassi Rajasthan | Patrika News
बस्सी

नवजात चोरी मामला: महिला ने कहा-“पति और बेटी को खुश करने के लिए चुराया था बच्चा”

Newborn baby theft : उपजिला अस्पताल बस्सी से गुरुवार रात नवजात चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने उसी रात नवजात के साथ पकड़ लिया।

बस्सीJul 29, 2023 / 03:03 pm

Nupur Sharma

patrika_news_.jpg

बस्सी/पत्रिका। Newborn baby theft : उपजिला अस्पताल बस्सी से गुरुवार रात नवजात चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने उसी रात नवजात के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके साथी को कानोता के समीप रिंग रोड पर कार में दबोचा। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार महिला जयपुर के गोविन्द नगर गोनेर रोड निवासी सोनिया उर्फ सायमा पत्नी गौरव सिंह व उसके साथी गोनेर रोड निवासी प्रकाश सैनी है। पुलिस ने नवजात को परिजन के सुपुर्द कर दिया। जबकि महिला व उसके साथी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से महिला को जेल भेज दिया और साथी को तीन दिन के रिमाण्ड पर सौंप दिया। महिला का पति रेलवे में नौकरी करता है और एक बेटी है। आठ महीने की गर्भवती थी, लेकिन गर्भपात हो गया। ऐसे में उसने पति व बेटी को खुश करने के लिए नवजात चुराने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें

नई शिक्षा नीति में छात्रों को दो बार बोर्ड देने की अनुमति, अब AI की भी होगी क्लास

वापस छोड़ आई चुराया नवजात
सहायक पुलिस आयुक्त फूलचंद मीना ने बताया कि महिला एवं उसके साथी बस्सी से पहले दो बार दौसा जिला अस्पताल एवं बांदीकुई सरकारी अस्पताल में भी नवजात बालक चुराने का प्रयास कर चुके हैं। दौसा जिला अस्पताल में तो एक बार नवजात चुराने में कामयाब हो भी गई थी, लेकिन उसने नवजात के परिजनों से पूछा तो उन्होंने बताया तीन बालिकाओं के बाद लड़का हुआ है। दिल ने गवाही नहीं दी तो नवजात वापस रख आई थी।

यह भी पढ़ें

छुट्टियों में परिवार से मिलने आए 24 साल के फौजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

यह है मामला…उपजिला अस्पताल बस्सी में रामगढ़ पचवारा इलाके के गांगलियावास निवासी भजनलाल की पत्नी ने 26 जुलाई को बालक को जन्म दिया था। 27 जुलाई रात 9 बजे वार्ड में एक महिला आई और नवजात को रोने पर उसकी दादी को चिकित्सक को दिखाने के बहाने बाहर ले आई और नवजात को लेकर साथी के साथ कार से फरार हो गई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तलाश की।

https://youtu.be/qdUZGx7G4p8

Hindi News / Bassi / नवजात चोरी मामला: महिला ने कहा-“पति और बेटी को खुश करने के लिए चुराया था बच्चा”

ट्रेंडिंग वीडियो