scriptमनरेगा संविदाकर्मियों का धरना जारी, मनरेगा का कामकाज प्रभावित | MNREGA contract workers continue to strike, MNREGA work affected | Patrika News
बस्सी

मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना जारी, मनरेगा का कामकाज प्रभावित

मनरेगा संविदाकर्मी सरकार से नियमित करने की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन

बस्सीMay 13, 2022 / 09:48 pm

Satya

मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना जारी, मनरेगा का कामकाज प्रभावित

मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना जारी, मनरेगा का कामकाज प्रभावित


शाहपुरा में पंचायत समिति कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे मनरेगा कार्मिक


शाहपुरा। प्रदेश सरकार से नियमित करने की मांग को लेकर मनरेगा योजना में संविदा पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक पिछले करीब 10 दिन से पंचायत समिति मुख्यालयों पर धरना -प्रदर्शन कर रहे हैं। मनरेगा संविदाकर्मियों के आंदोलन से ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्यों से संबंधित ऑनलाइन फीडिंग सहित योजना के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
शाहपुरा पंचायत समिति मुख्यालय पर आई सेंटर के सामने पंचायतों में कार्यरत उक्त मनरेगा कार्मिकों का ब्लॉक अध्यक्ष सुवालाल यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन 10वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। मनेरगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुवालाल यादव ने बताया कि राज्य में 2013 में मनरेगा के तहत संविदा पर ग्राम रोजगार सहायकों की भर्ती की गई थी। जिनमें से पहली सूची वाले कार्मिक तो नियमित कर दिए गए, लेकिन बाद में मामला न्यायालय में जाने से बहुत से कार्मिक नियमितिकरण से वंचित रहे गए। उक्त मनरेगा संविदाकर्मी भी सरकार से नियमित करने की लगातार मांग करते आ रहे हैं।
यादव ने बताया कि शाहपुरा में ब्लॉक में ऐसे 14 मनरेगा संविदाकर्मी है, जो अभी तक नियिमत नहीं हुए। उक्त मनरेगाकर्मी नियमित करने की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में 4 मई से पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं। यहां मनरेगाकर्मी ज्वाला यादव, कैलाश जाट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश शर्मा, पूरण वर्मा, मुखी लाल यादव, रामपाल, कालूराम यादव, महेंद्र कुलदीप सहित अन्य मनरेगाकर्मी धरने में शामिल हुए। मनरेगाकर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी, धरना जारी रहेगा।

इसी प्रकार नियमित करने की मांग को लेकर मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना प्रदर्शन अन्य पंचायत समिति क्षेत्रों में भी जारी है। मनरेगा कर्मी पिछले कई दिनों से कार्य का बहिष्कार कर पंचायत समिति मुख्यालयों पर धरना दे रहे हैं। इससे मनरेगा संबंधी कई तरह का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

Hindi News / Bassi / मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना जारी, मनरेगा का कामकाज प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो