ग्रामीणों के मुताबिक टिटोडी द्वारा अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है। ये पक्षी जितने अंडे देता क्षेत्र में उतने महिने ही बरसात होने का आकलन लगाया जाता है। ऐसी माना जाता है कि टिटोडी ऊंचाई या खेत की मेढ़ पर अंडे देती है तो ज्यादा बारिश होने की संभावना रहती है।
यदि अंडों के मुंह जमीन की ओर हो तो मूसलाधार बारिश होती है। वहीं समतल जमीन पर अंडे देती है तो औसत और किसी गड्डे में अंडे दिखे तो सूखा पडऩे की भविष्यवाणी कर दी जाती है। क्षेत्र के कुहाडा में एक खेत में ग्रामीणों ने टिटोडी के तीन अंडे देखे है. जिससे क्षेत्र में तीन महिने अच्छी बरसात होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।