लॉकडाउन में कई किराने की दुकानों पर परचून सामान की आड़ में तम्बाकू गुटखा अधिक रेट पर बेचा जा रहा है। सोमवार को शिकायत पर शाहपुरा एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा व नगरपालिका ईओ ऋषिदेव ओला के नेतृत्व में टीम कस्बे की परचून की दुकानों पर बोगस ग्राहक बनकर पहुंची और जांच पड़ताल की। जहां पर एक दुकान पर गुटखा के पाउच मिले। अधिक रेट भी वसूलना पाया गया। किराने की आड़ में गुटखा बेचने व अधिक रेट वसूलने पर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया।
एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद गुटके बीड़ी सिगरेट निर्धारित रेट से कहीं अधिक रेट में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर सुबह टीम ने बोगस ग्राहक बनकर जांच पड़ताल की है। एक दुकान पर बोगस ग्राहक ने गुटखा लिया तो दुकानदार ने 3 गुना से अधिक रेट में दिया। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया। टीम ने दुकान से 50 गुटके के पाउच व बीड़ी, सिगरेट के पैकेट भी जब्त किए है।