मानसिक रूप से बीमार महिला को डायन बता हाथों में रखे अंगारे
— अंगारों पर मिर्च पाउडर डालकर सुंघाया
मानसिक रूप से बीमार महिला को डायन बता हाथों में रखे अंगारे
बस्सी @ पत्रिका. हरिरामपुरा गांव में मानसिक रूप से बीमार महिला को डायन बता हाथों में अंगारे रखने व प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। रविवार रात हुई इस घटना के बाद महिला के हाथ में सूजन आने के साथ फफोले हो गए। जिस पर पति ने बस्सी के उपजिला अस्पताल में उसका इलाज कराया। पीड़िता के पति ने बस्सी थाने में परिवाद दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति शंकर लाल दुलारिया ने 25 अक्टूबर को परिवाद दिया है। परिवाद में बताया है कि 23 अक्टूबर की शाम को उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर घर में जागरण का कार्यक्रम रखा था। आरोप है कि जागरण में परिवार के ही मदनलाल दुलारिया एवं नाथी देवी ने स्वयं को देवताओं का अवतार होने एवं उनमें देवताओं का प्रवेश होने का ढोंग रचा। इस बीच उसकी पत्नी के लिए कहा कि इसके शरीर में डायन व भूत प्रेत का प्रवेश हो गया है, इलाज जरूरी है। इसके बाद आरोपियों ने विवाहिता के हाथ की कलाई को मरोड़ा और दूसरी हथेली में अंगारे रख दिए तो महिला चिल्लाने लगी। इसके बाद उन्होंने बड़े चम्मच में अंगारों पर मिर्च पाउडर डालकर उसके मुंह व नाक के सामने कर दिए, इससे उसकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई। बाद में पीडि़ता को उसका पति बस्सी उपजिला अस्पताल ले गया, जहां उसका उपचार करवाया।
बच्चे भी मां के पास जाने से घबरा रहे हैं
महिला के पति ने बताया कि 23 अक्टूबर को आरोपियों द्वारा उसकी पत्नी में डायन का साया बताने के बाद से बच्चे भी मां के पास जाने से घबरा रहे हैं। उसकी 12 वर्ष की बेटी भी डर रही है। घटना के दिन पति भी मौके पर ही था, जब इसका उसने विरोध किया तो वहां मौजूद 25—30 लोगों ने आरोपियों का विरोध करने की बजाय उसे ही प्रताडि़त किया।
जमीन का पुराना विवाद
परिवादी शंकर लाल ने बताया कि उसके व आरोपियों के बीच जमीन का पुराना विवाद है। आरोपी व परिवादी के दादा सगे भाई थे। पचास वर्ष पहले ही जमीन का बंटवारा हो गया था। अब परिवादी की जमीन सड़क पर आकर कीमती हो गई वहीं आरोपियों की जमीन पीछे रह गई।ऐसे में उनके बीच पहले से ही रंजिश चली आ रही है। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनको प्रताडि़त करने के लिए उसकी पत्नी को डायन बता दिया।
इनका कहना है…
एक जने ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसका परिवाद दर्ज कर लिया है। जांच थाने के हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह को सौंपी है। अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामले में कितनी सच्चाई है।
– भूपेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बस्सी
रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। यदि मामला सही निकला तो गम्भीर अपराध है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
– मेघचंद मीना, सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी
इधर, आरोपी बोले…
सुरेश दुलारिया बुला कर लाया था कि उनके घर रातजगा करना है। उनके शरीर में देवता
आता है। उनको देवता आया तब पता नहीं क्या हुआ। वहां शंकर की पत्नी के शरीर में कुछ आ रहा था।
— आरोपी मदनलाल दुलारिया निवासी हरिरामपुरा
उनकी पत्नी नाथीदेवी में पित्र आते हैं। शंकर की पत्नी को परेशानी थी, चौदस की रात को वे ही उनकी पत्नी को बुला कर ले गए थे। अब देवता आते हैं तो कुछ तो करते ही हैं। अब वे उन पर उल्टा आरोप लगा रहे हैं।
— आरोपी नाथीदेवी के पति कालूराम दुलारिया
Hindi News / Bassi / मानसिक रूप से बीमार महिला को डायन बता हाथों में रखे अंगारे