scriptफिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में चंदन की तस्करी : क्विंटलों लकड़ी के साथ चंदन का तेल पकड़ाया, 2 तस्कर भी धराए | Caught sandalwood oil along with 3 quintal wood 2 smugglers arrested | Patrika News
बड़वानी

फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में चंदन की तस्करी : क्विंटलों लकड़ी के साथ चंदन का तेल पकड़ाया, 2 तस्कर भी धराए

जिले से बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ के स्टाइल में चंदन की तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

बड़वानीJan 02, 2023 / 01:33 pm

Faiz

News

फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में चंदन की तस्करी : क्विंटलों लकड़ी के साथ चंदन का तेल पकड़ाया, 2 तस्कर भी धराए

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ के स्टाइल में चंदन की तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चंदन तस्करों का अंदाज ठीक उसी तरह शातिराना ढंग से वाहन के भीतर रखकर चंदन की तस्करी करने का था। आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के नवापुर पुलिस ने रविवार को सेंधवा बाईपास गवाड़ी स्थित फैक्ट्री में छापामार कारर्वाई की। इस कारर्वाई में पुलिस को 2 क्विंटल 92 किलो चंदन की लकड़ी के साथ भारी मात्रा में चंदन का तेल मिला है। फिलहाल, पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

बड़वानी महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के नवापुर पुलिस ने सेंधवा से सटे नेशनल हाईवे क्रमांक 3 गवाड़ी गांव में स्थित चंदन के तेल बनाने की फैक्ट्री पर एक पिकअप वाहन क्रमांक MH46 बीएफ 0543 महाराष्ट्र की ओर से चंदन की तस्करी कर लाई गई थी। पुलिस का कहना है कि, तस्करों ने चंदन की तस्करी करने का एक नया तरीका इजाद कर रखा था। गाड़ी बाहर से देखने पर खाली लगती थी पिकअप के अंदर एक बेसमेंट भी बना रखा था, जिसमें तस्करी का माल इधर से उधर किया जाता था।

 

यह भी पढ़ें- बाइक सवारों को रौंदते हुए गुजर गया अज्ञात वाहन, 2 की मौत

 

24 लाख का माल जब्त

News

पुलिस ने छापामार कारर्वाई करते हुए 5 लाख की दो क्विंटल 92 किलो चंदन की लकड़ी और 19 लाख कीमत का चंदन का तेल जब्त किया है। फैक्ट्री के मैनेजर समेत दो आरोपी को पुलिस ने इस छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार भी किया है। वहीं, सेना वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, इस कार्रवाई से स्थानी पुलिस और वन विभाग पर भी सवाल उठना लाजमी है। अवैध तस्करी का ये काम बड़े पैमाने पर चल रहा था, लेकिन वन विभाग और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी।

 

यह भी पढ़ें- नए साल पर पकड़ाया हथियारों का जखीरा, कट्टे – पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ धराए 3 तस्कर

 

अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो

https://youtu.be/Z6QrUpw0rUY

Hindi News / Barwani / फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में चंदन की तस्करी : क्विंटलों लकड़ी के साथ चंदन का तेल पकड़ाया, 2 तस्कर भी धराए

ट्रेंडिंग वीडियो